इमरान हाशमी के साथ Murder के रीमेक पर मल्लिका शेरावत ने दिया जवाब, देखें क्या कहा

Published : Jul 21, 2022, 08:18 PM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 08:54 PM IST
 इमरान हाशमी के साथ Murder के रीमेक पर मल्लिका शेरावत ने दिया जवाब, देखें क्या कहा

सार

मर्डर का भी रीमेक बनाया जाए ? मल्लिका कहती हैं, "मैं RK/RKAY, गुलाबो और महबूब (उनके और रजत कपूर के किरदार) चाहती हूं, जिसे मैं दोबारा बनाना चाहती हूं।" मल्लिका शेरावत ने कहा कि   मेरे लिए यह सब स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mallika Sherawat responds to the remake of Murder with Emraan Hashmi :  मल्लिका शेरावत, रजत कपूर के निर्देशन में बनने वाली RK/RKAY में दिखाई देंगी, इस फिल्म को लेकर मल्लिका का कहना है कि निश्चित रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को जिस तरह से देखा जाता है, उसमें निश्चित रूप से अब बदलाव आया है। इंडस्ट्री या तो बदल गई है, या फिर इसका बदलना शुरू हो गया है।

पारंपरिक फिल्मों का गया ज़माना 

मल्लिका ने कहा कि  अब जबकि बॉलीवुड में फॉर्मूला वाली पारंपरिक फिल्में पिट रही हैं, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं।दर्शक अब ऐसा कॉन्टेन्ट देखना जो डिफरेंट हो, वे ऐसी सामग्री देखना चाहते हैं जिसके साथ वे कनेक्ट करते हैं। वे आंखें देखी, मिर्जापुर जैसे सब्जेक्ट में रूचि रखते हैं। वे वहीं देखना चाहते हैं (सामग्री) जिससे वे रिलेट कर सकते हैं।  वहीं ”मल्लिका कहती हैं। उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक अनुराग बसु की मर्डर है, जिसमें इमरान हाशमी भी थे।

RK/RKAY के बाद OTT शो में दिखाई देंगी

RK/RKAY के बाद, मल्लिका अगली बार एक OTT शो में दिखाई देंगी। “मैं इस वेब सीरीज को गुरमीत सिंह के साथ कर रहा हूं, जिन्होंने मिर्जापुर का निर्देशन किया है। इसे बाउंसर नगर ( Bouncer Nagar) कहा जाता है, यह एक कॉमेडी फिल्म है, फिलहाल इसकी डबिंग चल रही है। 

मर्डर के रीमेक पर कही बड़ी बात
पहले की कई फिल्मों के रीमेक होने के साथ, क्या वह चाहती हैं कि मर्डर का भी रीमेक बनाया जाए? इस पर मल्लिका कहती हैं, "मैं RK/RKAY के गुलाबो और महबूब (उनके और रजत कपूर के किरदार) जैसे कैरेक्टर करना  चाहती हूं, इसे मैं दोबारा बनाना चाहती हूं।" लेकिन मर्डर नहीं ? उन्होंने कहा, 'अगर मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट आती है तो इसे किया जा सकता है, मेरे लिए यह सब स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है, यह सब डायरेक्टर के साथ मेरे तालमेल पर निर्भर करता है।  बता दें कि मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस  के रुप में जानी जाती हैं। उनकी मर्डर फिल्म सुपरडुपर हिट हुई थी।  

ये भी पढ़ें
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

क्या Arijit Singh करने जा रहे बंगाल में ये काम? क्यों लगाई जा रहीं अटकलें
Sunny Deol को बड़ा झटका, बंद हुई 2 बिग बजट फिल्में-एक में थे 3 धुरंधर सुपरस्टार