एक ही फिल्म में दर्जनों किसिंग सीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने दीपिका की फिल्म से की अपनी फिल्म की तुलना

Published : Jul 14, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 12:49 PM IST
एक ही फिल्म में दर्जनों किसिंग सीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने दीपिका की फिल्म से की अपनी फिल्म की तुलना

सार

किसी दौर में सेक्स सिंबल नाम से मशहूर मल्लिका शेरावत फिल्म 'RK/RKay' से कमबैक कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक फिल्म की तुलना दीपिका पादुकोण की 'गहराईयां' से की है। इसके अलावा अपने करियर पर भी बात की...

एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आईं मल्लिका शेरावत 7 साल बाद बड़े परदे पर कमबैक करने जा रही हैं। उनकी अगली फिल्म 'RK/RKay' है जिसमें वे डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मल्लिका ने कहा कि लोगों और इंडस्ट्री ने हमेशा सिर्फ उनके ग्लैमर और उनकी बॉडी को ही देखा है। कभी उनकी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने हालिया रिलीज दीपिका पादुकोण स्टारर 'गहराईयां' की तुलना 2004 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मर्डर' से की।

जब मैंने बोल्ड सीन दिए तो बेवजह बवाल मचा था
इस इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा, 'मैंने जब 'मर्डर' की थी तो लोगों ने उस पर बेवजह बवाल मचाया था। मेरे बिकिनी और बोल्ड सीन को लेकर काफी ज्यादा हाय तौबा मचाया गया था। इतना ही नहीं, लोगों ने मुझ पर पर्सनली अटैक भी किया था। मेरे बारे में भी काफी वाहियात तरह की बातें कही गई थीं। लेकिन मैं अब उन्हीं लोगों से सवाल करना चाहती हूं कि दीपिका पादुकोण ने जो 'गहराइयां'में किया वो क्या था? ये तो मैं 18 साल पहले ही 'मर्डर' मेंकर चुकी हूं। फर्क सिर्फ इतना था कि उस समय लोगों की सोच बहुत छोटी थी।'

मेरी एक्टिंग स्किल्स पर किसी ने बात नहीं की
दूसरी तरफ मल्लिका ने मीडिया और इंडस्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा, 'एक दौर में कई लोगों ने मुझे मेंटल टॉर्चर किया था। ये वो लोग थे जिन्होंने हमेशा सिर्फ मेरी बॉडी पर बात की थी लेकिन मेरी एक्टिंग पर नहीं। मैंने 'मर्डर' के अलावा 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'दशअवतारम' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों में भी काम किया पर कभी किसी ने मेरी एक्टिंग स्किल पर बात तक नहीं की।'

22 जुलाई को रिलीज होगी 'आरके'
मल्लिका की फिल्म 'आरके' की बात करें तो यह 22 जुलाई को रिलीज होगी। इसे रजत कपूर ने ही डायरेक्ट किया है और वे ही इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में रजत और मल्लिका के साथ कुब्रा सैत, रणवीर शोरे, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

और पढ़ें...

इंटरनेट पर छाईं दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, तस्वीरें देखकर रणवीर सिंह भी रह जाएंगे हैरान

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

बिग बॉस 16: इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने डिमांड की इतनी भारी भरकम फीस, सुनकर उड़े मेकर्स के होश

एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के ये कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नही किया है रिश्ता

रिलीज के वक्त सबसे खराब रेटेड शो था यह, अब 98% अप्रूवल रेटिंग पाकर बना मार्वल का सबसे बेस्ट शो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात