'बिग बॉस 16' को होस्ट करने सलमान खान ने मांगी पिछली बार से 3 गुना फीस, सुनकर उड़े मेकर्स के होश

Published : Jul 14, 2022, 08:28 AM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 11:02 AM IST
'बिग बॉस 16' को होस्ट करने सलमान खान ने मांगी पिछली बार से 3 गुना फीस, सुनकर उड़े मेकर्स के होश

सार

सलमान खान पिछले तीन सीजन से रियलिटी शो बिग बॉस को छोड़ने की बात कर रहे हैं पर हर बार मेकर्स उन्हें वापस खींच लाते हैं। अब सुनने में आया है कि बिग बॉस के अगले सीजन के लिए सलमान ने मेकर्स से मुंहमांगी फीस देने की बात कही है। जानिए सलमान ने मेकर्स के सामने क्या डिमांड रखी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन ने शुरु होने से पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बार वजह हैं खुद शो के होस्ट सलमान खान जो इस शो को बीते 13 साल से होस्ट करते आ रहे हैं। कई बार सुनने में आया है कि वे इस शो को छोड़ने जा रहे हैं पर ऐसा कभी हुआ नहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल भी वे जल्द ही शुरू होने वाले 'बिग बॉस' के 16वें सीजन को भी होस्ट करेंगे। बता दें कि इस साल यह शो सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा।

मुंहमांगी फीस मिलने पर ही होस्ट करेंगे सीजन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने इस सीजन में मेकर्स से तीन गुना ज्याद फीस की मांग की है। उन्होंने मेकर्स से कहा कि उन्हें पिछले तीन सीजन से अपनी फीस में कोई हाइक नहीं मिला है और इस बार वे इस शो को तब तक होस्ट नहीं करेंगे जब तक उन्हें मुंहमांगी फीस नहीं मिल जाती। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिल पाई है। 

पिछले सीजन के लिए चार्ज किए थे 350 करोड़ रुपए
अगर यह रिपाेर्ट सच साबित हुई तो मेकर्स को इस पूरे सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान को कुल 1050 करोड़ रुपए फीस देनी होगी। बता दें कि 'बिग 15' को होस्ट करने के लिए सलमान ने 350 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक न तो प्रोड्यूसर्स और न ही मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। 

जल्द ही 'गॉडफादर' से करेंगे तेलुगु डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म 'गॉडफादर' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वे अपने बैनर तले फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का भी निर्माण कर रह हैं। इसमें वे खुद भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा मराठी फिल्म 'वेद' में कैमियो रोल और अपकमिंग फिल्मों में 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में शामिल हैं।

और पढ़ें...

एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के ये कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नही किया है रिश्ता

रिलीज के वक्त सबसे खराब रेटेड शो था यह, अब 98% अप्रूवल रेटिंग पाकर बना मार्वल का सबसे बेस्ट शो

90 के दशक की बेमिसाल डांसर कही जाने वाली इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?
Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट