नीतू कपूर ने बेटे रणबीर के साथ शमशेरा के गाने पर किया परफॉर्म, डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर हुई जमकर मस्ती

Published : Jul 13, 2022, 10:52 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 11:26 PM IST
  नीतू कपूर ने बेटे रणबीर के साथ शमशेरा के गाने पर किया परफॉर्म, डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर हुई जमकर मस्ती

सार

नीतू कपूर ने शमशेरा  रणबीर और वाणी कपूर के साथ सेल्फी ली है। इसमें  पेस्टनजी भी फ्रेम में हैं । रणबीर कपूर और वाणी कपूर अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने जूनियर्स में पहुंचे थे। यहां दोनों ने जमकर मस्ती की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क।  शमशेरा की रिलीज नजदीक आ रही है, वहीं इस मूवी के लिए रणबीर कपूर और वाणी कपूर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ने हाल ही में डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर फिल्म का प्रमोशन किया, जहां रणबीर की मां और सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर जजों में शामिल हैं। नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेटे रणबीर, वाणी और जाने-माने कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं, जो नीतू और नोरा फतेही के साथ शो को जज भी करते हैं। वहीं इस सेट से एक डांस वीडियो भी नीतू कपूर ने शेयर किया है।  

 


नीतू के घर शमशेरा 

तस्वीर शेयर करते हुए नीतू ने लिखा: "घर में शमशेरा।" भूरे रंग के कुर्ते पर  छोटी नेहरू जैकेट, लूज पैंट और लेदर जूते के साथ रणबीर कपूर डैशिंग लग रहे थे। नीतू कपूर हरे और काले रंग की ब्लिंगी साड़ी में फैंसी ब्लाउज़ के साथ चकाचौंध पैदा कर रही थीं।  वहीं वाणी कपूर गुलाबी बेल-बॉटम पैंट और  कोर्सेट टॉप में जलवा बिखेर रही थीं।

 

 

रणबीर और वाणी कपूर की पहली फिल्म

शमशेरा फिल्म में रणबीर और वाणी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर को एक डकैत, अपने कबीले के रक्षक और अपने पिता की विरासत को पूरा करने वाले बेटे के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में रणबीर पिता और पुत्र दोनों की भूमिका में दिखाई देगें।  फिल्म में संजय दत्त को  दरोगा शुद्ध सिंह के रूप में भी दिखाया गया है, जिसे अंग्रेजों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को आतंकित करने के लिए रखा गया है। वाणी कपूर ने रणबीर की  प्रेमिका सोना की भूमिका निभाई है जो एक नर्तकी है।

4 साल बाद सिने पर्दे पर वापसी
करन मल्होत्रा ( Karan Malhotra​​) द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।  रणबीर अपकमिंग मूवी शमशेरा के जरिए 4 साल बाद सिने पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में उनकी फिल्म संजू  रिलीज़ हुई थी। 

और पढ़ें...

90 के दशक की बेमिसाल डांसर कही जाने वाली इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

धनुष से पहले बॉलीवुड से ये कर चुके हैं हॉलीवुड डेब्यू, किसी को लीड रोल तो किसी को मिला 5 मिनट का स्क्रीन टाइम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?