मनीष पॉल ने हनी सिंह-गुरु रंधावा को बताया वेल्डिंग वाला, सलमान खान ने दी शाबासी

Published : Jun 12, 2022, 08:28 PM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 08:39 PM IST
मनीष पॉल ने हनी सिंह-गुरु रंधावा को बताया वेल्डिंग वाला, सलमान खान ने दी शाबासी

सार

आईफा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में मनीष कहते हैं, '' गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) यहां काले सनग्लासेज पहने बैठे हैं, इस पर मनीष पाल कहते हैं कि ये लोग शो में आने से पहले वे वेल्डिंग कर रहे थे.'' ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Maniesh Paul told Honey Singh Guru Randhawa the welding man : इस महीने की शुरुआत में, अंतर्राष्ट्रीय भारत फिल्म अकादमी पुरस्कार (International India Film Academy Awards) यानि IIFA अवार्ड Yas Island, अबू धाबी (Abu Dhabi) में हुआ था। अब इस शो को शनिवार 25, जून 2022 को रात 8 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

इस कार्यक्रम के टेलीकास्ट के लिए एक प्रोमो क्लिप में, होस्ट मनीष पॉल प्रसिध्द गायक हनी सिंह और गुरु रंधावा को रात में धूप के चश्मा लगाने पर मज़ाक करते हैं। इस पर सलमान खान बेकाबू होकर हंसते हुए दिखाई देते हैं। 

मनीष पॉल ने उड़ाया गुरू रंधावा और हनी सिंह का मज़ाक
आईफा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में मनीष कहते हैं, '' गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) यहां काले सनग्लासेज पहने बैठे हैं, इस पर मनीष पाल कहते हैं कि ये लोग शो में आने से पहले वे वेल्डिंग कर रहे थे.'' । मनीष के यह कहते ही हंसते हुए सलमान अपनी कुर्सी से उठकर मनीष को गले से लगा लेते हैं। वहीं शो को होस्ट करते वक्त स्टेज पर नजर आ रहे रितेश देशमुख हंसते हुए फर्श पर गिर पड़ते हैं। इसके बाद सलमान गुरु और हनी सिंह को गले लगाते हैं।

 

 इन स्टार्स ने की कार्यक्रम की मेजबानी 
IIFA रॉक्स 2022 की मेजबानी 3 जून को निर्देशक फराह खान कुंदर (director Farah Khan Kunder) और एक्टर अपारशक्ति खुराना ( Aparshakti Khurana) ने की, वहीं  4 जून को IIFA 2022  के मेन ईवेंट में सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल (Salman Khan, Riteish Deshmukh, and Maniesh Paul) ने मेजबान के रूप में कार्यक्रम को  होस्ट किया था। इस अवार्ड शो अबू धाबी में आयोजित किया गया था। इसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस कार्यक्रम का प्रसारण 25 जून को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।   

और पढ़ें...

TV की सीता ने मां बनने के लिए किया 5 साल तक संघर्ष, लाखों रुपए खर्च किए तब कहीं हुआ बेटी का जन्म

नयनतारा और विग्नेश ने शादी के तुरंत बाद की एक बड़ी गलती, अब बोले- हमें माफ़ कर दो

मॉल की पार्किंग में मिली 19 साल के टिकटॉक स्टार की लाश, कुछ घंटे पहले ही मौत को लेकर लिखी थी यह बात

7 साल के सबसे बुरे दौर में अक्षय कुमार, रिपोर्ट कार्ड में देखें 2021 तक कैसे रहे बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक