अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में पुलिस वाले की भूमिका निभाने पर मनोज बाजपेयी ने किया रिएक्ट,देखें क्या कहा

Published : Jul 21, 2022, 09:45 PM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 10:05 PM IST
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में  पुलिस वाले की भूमिका निभाने पर मनोज बाजपेयी ने किया रिएक्ट,देखें क्या कहा

सार

मनोज वाजपेयी  ने फिल्म में  एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किए जाने की खबरों का खंडन किया है। कुछ खबरों के बारे में तीखा रिएक्शन देते हुए मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर साफ किया है  कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है।   

एंटरेटनमेंट डेस्क।  पुष्पा : द राइज़ (Pushpa: The Rise) साल 2021 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।  इस फिल्म के  सीक्वल की चर्चा ज़ोरो पर है। वहीं मनोज बाजपेयी का नाम इस फिल्म में एक्टिंग की वजह से  सुर्खियों में हैं, दरअसल मीडिया में जब से उनके बारे में ये चर्चा है कि वे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ सीक्वल में एक अहम रोल करने जा रहे हैं। 

मनोज वाजपेयी  ने किया रिएक्ट
अल्लू और रश्मिका पुष्पा 2 में अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे, वहीं इस फिल्म मेकर्स कथित तौर पर सीक्वल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बड़े स्टारों को लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं फिल्मी हलकों में ये चर्चा है कि वे इस फिल्म में एक सीनियर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, वहीं इन रूमर्स पर मनोज वाजपेयी ने रिएक्शन दिया है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर ने फिल्म में  एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किए जाने की खबरों का खंडन किया है।

news article पर किया रिएक्ट
मनोज ने कहा: "कोई सच्चाई नहीं ! झूठी खबर! मैं बस इतना ही कह सकता हूं!" एक्टर ने एक news article जिसमें कहा गया था कि उन्हें पुष्पा 2 के लिए संपर्क किया गया था, इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "कहा कहा से समाचार लातें हो आप लोग? आपको ये अपडेट कहां से मिलते हैं?)," । पुष्पा दिसंबर 2021 में रिलीज होने के बाद सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है । इस समय पुष्पा 2: द रूल के एक सीक्वल का प्रोडक्शन किया जा रहा है।

मनोज का वर्कफ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो  मनोज की पाइपलाइन में कई दिलचस्प फिल्में हैं।  वह राहुल चित्तेला की आने वाली फिल्म गुलमोहर में शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सिमरन ऋषि बग्गा और सूरज शर्मा के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अगस्त 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है, इसका निर्देशन राहुल चित्तेला ने किया है। एक्टरके पास नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सूप और द फैमिली मैन सीजन 3 भी है।

और पढ़ें:

113 किलो की जरीन खान ने कैसे किया वेट लॉस, टोन्ड बॉडी पाने के लिए अदाकारा ने किये थे ये काम

मौनी रॉय-पलक तिवारी समेत ये एक्ट्रेस स्लिम लुक को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, करीना-दीपिका भी लिस्ट में शामिल

'थप्पड़ कांड' ने Will Smith को किया पत्नी से दूर, Jada Pinkett और स्मिथ लेंगे तलाक?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?