डरी-सहमी बेटी को प्रोटेक्ट करते दिखे मनोज बाजपेयी, कभी लाडली ने हाथ पकड़ा तो कभी पापा को एकटक देखती रही

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी वेब सीरिज 'द फैमिली मैन' के सीजन 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। मनोज हाल ही में अपनी पत्नी नेहा (Neha) और बेटी अवा नाइला (Awa Nailah) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। 

मुंबई। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी वेब सीरिज 'द फैमिली मैन' के सीजन 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। मनोज हाल ही में अपनी पत्नी नेहा (Neha) और बेटी अवा नाइला (Awa Nailah) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उनकी बेटी बेहद डरी-सहमी दिखी। अवा नाइला कभी पापा का हाथ पकड़ती तो कभी मम्मी-पापा की तरफ निहारती नजर आई। मीडिया के कैमरों से बचाने के लिए मनोज वाजपेयी भी बेटी को प्रोटेक्ट करते नजर आए। 

Latest Videos

इस दौरान मनोज बाजपेयी जहां यलो कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे वहीं उनकी बेटी लेमन यलो टी-शर्ट और स्काई ब्लू शॉर्ट में नजर आईं। इस दौरान मनोज की पत्नी नेहा ब्लू जींस और रेड एंड व्हाइट टॉप में दिखीं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉमेडियन सुनील पॉल और मनोज बाजपेयी के बीच जुबानी जंग बढ़ गई थी। दरअसल, सुनील पॉल ने उनकी वेब सीरिज 'फैमिली मैन 2' को लेकर कहा कि ये एक पोर्न कैटेगरी की मूवी है और मनोज वाजपेयी गिरे हुए इंसान हैं। इस पर मनोज बाजपेयी ने भी सुनील पॉल को करारा जवाब दिया था। उन्होंने सुनील पॉल को कहा था कि जिन लोगों के पास काम नहीं है, उन्हें ध्यान (मेडिटेशन) करना चाहिए। 

NSD से तीन बार रिजेक्ट किए गए थे मनोज : 
अपने फिल्मी करियर में कई दमदार रोल निभा चुके मनोज वाजपेयी के बारे में ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि वो एनएसडी से 3 बार रिजेक्ट किए गए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और बैरी जॉन के साथ थियेटर किया। स्ट्रगलिंग के दौरान ही मनोज बाजपेयी ने दिल्ली की एक लड़की से शादी कर ली थी लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2 महीने में ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म करीब (1998) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नेहा से 2006 में शादी की। 

ये हैं मनोज बाजपेयी के यादगार रोल : 
मनोज बाजपेयी के यादगार रोल की बात करें तो सत्या का भीकू म्हात्रे, शूल का इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह, रोड का बाबू, राजनीति का वीरेन्द्र प्रताप, गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरदार खान, सरकार 3 का गोविंद देशपांडे और सत्यमेव जयते का डीसीपी शिवांश राठौड़ प्रमुख हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य