8 घंटे तक लाइन में खड़ी रही पर किसी ने नहीं पहचाना, फिर दुखी एक्ट्रेस ने कही दिल छूने वाली बात

 मीनाक्षी अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए घंटों तक लाइन में खड़ी रहीं। हालांकि, इतने लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं पहचाना। इस वजह से एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर की।

मुंबई. गुजने जमाने की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। मीनाक्षी ने 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से खूब नाम कमाया। मीनाक्षी फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि, वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए हैं, जिसके बाद एक बार फिर वे सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि मीनाक्षी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं।


नहीं पहचाना किसी ने
दरअसल,  मीनाक्षी अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए घंटों तक लाइन में खड़ी रहीं। हालांकि, इतने लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं पहचाना। इस वजह से एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर की। इस फोटो में देखा जा सकता है कि वे काफी देर से लाइन में इंतजार कर रही हैं। मीनाक्षी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "6 घंटे से इंतजार कर रही हूं।"

Latest Videos


8 घंटे किया लाइन में इंतजार
मीनाक्षी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें एक्ट्रेस लाइन में खड़ी नजर आ रही  हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने गलत जोड़ा था, मैंने 8 घंटे इंतजार किया लेकिन किसी ने मुझे पहचाना नहीं, यह अमेरिका है।" मीनाक्षी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर रहे हैं। 


लोग कर रहे कमेंट्स
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मैडम उम्र की वजह से चेहरा इतना बदल गया है कौन पहचानेगा आपको। एक अन्य बोला- अब तो इंडिया में भी आपको कोई नहीं पहचानता। एक ने लिखा- कितनी बदल चुकी हो मैडम, शक्ल बिल्कुल ही बदल गई। आपका किरदार वास्तव में क़ाबिले तारिफ रहा हैं। एक बोला- भारत के जैसा प्यार नहीं नहीं मिलेगा आपको, वेलकम टू इंडिया। 


17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया
मीनाक्षी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'पेंटर बाबू' थी लेकिन उन्हें पहचान ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हीरो' से मिली। इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में 'होशियार', 'लव मैरिज', 'दिलवाला', 'सत्यमेव जयते', 'मेरी जंग', 'घर हो तो ऐसा', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक' फिल्मों में काम किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी