पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर मीका सिंह ने मांगी माफी, बोले- मेरी बात सुनें, प्लीज बैन न लगाएं

मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। मीका के वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2019 10:25 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को पाकिस्तान में एक शादी के दौरान परफॉर्म करना काफी महंगा पड़ा है। हालांकि अब मीका सिंह ने इस मामले में माफी मांगते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंड‍िया सिने एम्पलॉई (FWICE)को एक पत्र लिखा है। इसमें मीका ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि पूरे मामले में किसी भी तरह की राय बनाने से पहले एक बार उनका पक्ष भी सुना जाए। मीका  ने FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी की वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसमें तिवारी बता रहे हैं कि संगठन को मीका का लेटर मिला है। 

वीडियो में FWICE के अध्यक्ष ने कहा, "मीका का एक पत्र आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो फेडरेशन की हर बात मानने के लिए तैयार हैं। पत्र में मीका ने कहा कि "अगर मुझसे गलती हुई है तो मैं पूरे देश से माफी माफी मांगने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक आप मेरी बात नहीं सुनते, तब तक मुझ पर किसी भी तरह का प्रतिबंध न लगाएं।" तिवारी ने बताया कि वो मंगलवार 20 अगस्त को मीका सिंह के साथ मीटिंग करेंगे। 

क्या बोले मीका सिंह...
वीडियो शेयर करते हुए मीका ने कहा, "मैं बीएन तिवारी और एफआईसीई का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने मेरी भावनाओं की कद्र की। जैसा कि मैंने हमेशा किया है, मैं अपने समाज और देश के लोगों के लिए अच्छा काम करता रहूंगा''। जयहिंद..."

मीका ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां किया था परफॉर्म...
मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। मीका के वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था। इनायत ने कहा था- 'देखकर खुश हूं कि कराची में भारतीय सिंगर मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के घर मेहंदी की रस्म में परफॉर्म किया। अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।' मीका का वीडियो देखने के बाद भारत में लोगों ने जबर्दस्त नाराजगी जाहिर की थी। ट्विटर पर यूजर्स ने मीका को लेकर शर्म करो, पाजी तुम भी गद्दार निकले जैसे कमेंट किए थे। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि मीका ने इस वक्त (धारा 370 हटने के बाद) पैसे की खातिर पाकिस्तान में परफॉर्म करके गलत किया है। 
 

Share this article
click me!