54 साल के एक्टर ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले-कियारा आडवाणी बनने का इरादा है क्या?

Published : Jul 21, 2020, 04:33 PM ISTUpdated : Jul 21, 2020, 07:28 PM IST
54 साल के एक्टर ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले-कियारा आडवाणी बनने का इरादा है क्या?

सार

सुपरमॉडल, फिटनेस आइकॉन और एक्टर मिलिंद सोमन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान वो अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से भी लगातार जुड़े रहते हैं।

मुंबई. सुपरमॉडल, फिटनेस आइकॉन और एक्टर मिलिंद सोमन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान वो अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से भी लगातार जुड़े रहते हैं। मिलिंद हर दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते। ऐसे में 54 साल के एक्टर ने शर्टलेस में फोटो शेयर की है, जिसके बाद लोग उनकी कियारा आडवाणी से तुलना कर रहे हैं। 

 

कियारा आडवाणी की तरह नजर आ रहे मिलिंद 

मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, इसमें वो कियारा आडवाणी की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं। इसलिए, उनकी तुलना कियारा के साथ की जा रही है कि क्या वो भी उनकी तरह ही बनने की कोशिश कर रहे हैं। कियारा ने डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए पोज दिया था। इस फोटोशूट के बाद कई लोगों ने कियारा को कॉपी किया था। 

इस नई तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा है, 'हम हर पल थोड़ा-थोड़ा कर ट्रांसफॉर्म होते हैं। समय के अनुसार हमारा शरीर, दिमाग, एटिड्यूडड, सोच बदलती है। जो भी हम सुनते, पढ़ते, खाते, देखते हैं उसका इफेक्ट होता है। माइंडफुलनेस और जागरुकता पल पल में इस परिवर्तन को पहचानने और मार्गदर्शन करने में मदद करते हैं ताकि हम वे लोग बन सकें जो हम बनना चाहते हैं और जिस दुनिया में हम रहना चाहते हैं उसे सकारात्मक बना सकें। खुद से प्यार करो, खुद को प्यार के बीच रखो।'

इस फोटो में जहां मिलिंद खुद को पौधों के पीछे छिपा रहे हैं, बिलकुल इसी तरह कियारा ने टॉपलेस पोज देते हुए खुद को पत्तों से छिपाया था। एक यूजर ने मिलिंद की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप भी डब्बू रतानानी का फोटोशूट कर रहे हो क्या सर?'

दिल को छू लेने वाला है यह वीडियो...

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड