श्रीदेवी के बारे में इतनी बड़ी बात कह गईं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिथु' के बजट के बारे में भी बोलीं

Published : Jul 02, 2022, 11:54 AM IST
श्रीदेवी के बारे में इतनी बड़ी बात कह गईं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिथु' के बजट के बारे में भी बोलीं

सार

हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फिर एक नई बहस छेड़ दी है। इस बार उन्होंने जेंडर इक्वेलिटी (लैंगिक समानता) पर बात करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेसेस में सिर्फ श्रीदेवी (Sridevi) के साथ सुपरस्टार वाला ट्रीटमेंट हुआ है। जानिए अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने और क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अगली फिल्म बायोपिक 'शाबाश मिथु' (Shabaash Mithu) है। इसमें वे फेमस वुमन क्रिकेटर और इंडियन वुमंस क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की भूमिका निभाएंगी। श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म  15 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म के लिए दिए गए इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि बतौर लीड एक्ट्रेस यह मेरे करियर की सबसे महंगी फिल्म है पर इस पूरी फिल्म का बजट एक ए-लिस्टर एक्टर की सैलरी के बराबर है। इंटरव्यू में तापसी ने यह भी कहा की फीमेल एक्ट्रेसेस के नाम पर इंडस्ट्री में सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें सुपरस्टार कहा जाता है और वो हैं श्रीदेवी। जरूरी नहीं कि उनके पास जो विशेषाधिकार थे वो सबके पास हों। जबकि देखा जाए तो ऐसे 50 मेल एक्टर्स है जो सुपरस्टार्स कहलाते हैं और उन्हें कई तरह के विशेषाधिकार हैं। यहां एक्ट्रेसेस के पास मौकों की कमी है और मैं सिर्फ बराबरी का हक पाना चाहती हूं। 

फिल्म का बजट दर्शाता है असमानता
इस इंटरव्यू में तापसी ने लैंगिग समानता पर बात करते हुए यह भी बताया कि कैसे किसी फिल्म का बजट पुरुष-प्रधान और महिला-प्रधान फिल्मों के बीच की असमानता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, 'मेरी अगली फिल्म 'शाबाश मिथु' बतौर लीड एक्ट्रेस मेरे करियर की सबसे महंगी फिल्म है पर इस पूरी फिल्म का बजट एक ए-लिस्टर एक्टर की सैलरी के बराबर है। यहां भी मैं उन ए-लिस्टर्स की बात नहीं कर रही हूं जो टॉप पर हैं। मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सूची में थोड़ा नीचे हैं। उनकी तक सैलरी मेरी पूरी फिल्म के बजट बराबर है। इस तरह की स्थिति को देखते हुए लगता है कि हमें यानि एक्ट्रेसेस को अभी लंबा सफर तय करना है।'

शाहरुख संग कर रही हैं 'डंकी' की शूटिंग
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'शाबाश मिथु' में तापसी के अलावा विजय राज, मुमताज सरकार और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसके अलावा वे 'जन गण मन' और 'एलियन' की शूटिंग कर रही है। वहीं उनकी 'दोबारा', 'ब्लर' और 'वो लड़की है कहां' जैसी फिल्में अभी रिलीज होना बाकी हैं। इन सबके बीच वे शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'डंकी' की भी शूटिंग कर रही हैं।

और पढ़ें...

इस स्टार को न्यूड देख चकराया सबका सिर, पोस्टर देख लोग देने लगे बद्दुआ

Rocketry Movie Review: माधवन के कंधों पर टिकी देशभक्ति और जज्बात से भरी कहानी है 'रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट'

एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

सबसे पहले चांद पर पहुंचे थे दारा सिंह, 'रॉकेट्री' से पहले बनी हैं ये स्पेस साइंस बेस्ड इंडियन फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात