बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही मिथुन चक्रवर्ती की बंगाली फिल्म 'प्रजापति', जानिए कितनी कमाई की?

'प्रजापति 'से मिथुन चक्रवर्ती ने लगभग 4 साल बाद बंगाली सिनेमा में वापसी की है। इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई  फिल्म 'Jole Jongole' में देखा गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बंगाली फिल्म 'प्रजापति' (Projapoti) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के झंडे गाढ़ रही है। फिल्म ने ना केवल एक ही दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंगाली फिल्म का टैग अपने नाम किया है, बल्कि उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अगर इसी तरह कमाई करती रही, तो बंगाली सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी।

एक दिन में सबसे कमाऊ फिल्म

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर संदीप साहा के हवाले से लिखा है कि फिल्म ने नए साल पर यानी 1 जनवरी को 1.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो कि बंगाली सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म का एक दिन में किया गया सबसे ज्यादा बिजनेस है। इससे पहले किसी भी बंगाली फिल्म द्वारा एक दिन में की गई सबसे बड़ी कमाई 1.07 करोड़ रुपए थी।

23 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म

एक ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट ने भी अपनी रिपोर्ट में फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताया है। इसके मुताबिक़, 23 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 15 लाख रुपए कमाए थे। लेकिन पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते वीकेंड में इसे जबर्दस्त ग्रोथ मिली।  रविवार (25 दिसंबर) को फिल्म की कमाई लगभग 60 लाख रुपए रही थी। इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 1 करोड़ रुपए हो गया था। वहीं, दूसरे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन लगभग दोगुना 2 करोड़ रुपए के आसपास हुआ। 4 जनवरी तक फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 6 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

यह है हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि फिल्म को हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बंनने तक बहुत लंबा सफ़र तय करना है।  क्योंकि बंगाली सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'अमेज़न ओभिजान' ने लगभग 47 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। लेकिन 'प्रजापति' का कलेक्शन जैसे ही 9 करोड़ रुपए को पार करेगा, यह बंगाली सिनेमा की अब तक की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म यह मुकाम अगले सप्ताह तक प्राप्त कर लेगी।

ऐसी है 'प्रजापति' की कहानी

बात 'प्रजापति' की स्टारकास्ट की करें तो इसका निर्देशन अविजीत सेन ने किया है, जबकि मिथुन के साथ देव और ममता शंकर की भी इसमें अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड विधुर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने इकलौते बेटे की शादी कराने की कोशिश करता है, जो कि खुद मैरिज प्लानर है। फिल्म को रिलीज के बाद से ना केवल क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिव्यू मिले, बल्कि जबर्दस्त माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है।

और पढ़ें...

'मैंने प्यार किया' के दौरान सलमान खान की इस 'हरकत' से रो पड़ी थीं भाग्यश्री, जानिए क्या किया था ऐसा?

'अवतार 2' ने भारत में 2022 की बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे, साउथ की 2 फिल्मों को पछाड़ना मुश्किल

कहीं 'ब्रा' को ब्लर कराया तो कहीं SEX सीन कराया छोटा, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची

SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया

21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस