- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'मैंने प्यार किया' के दौरान सलमान खान की इस 'हरकत' से रो पड़ी थीं भाग्यश्री, जानिए क्या किया था ऐसा?
'मैंने प्यार किया' के दौरान सलमान खान की इस 'हरकत' से रो पड़ी थीं भाग्यश्री, जानिए क्या किया था ऐसा?
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) को हाल ही 33 साल पूरे हुए हैं। सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी। यह सलमान खान की बतौर लीड हीरो और भाग्यश्री की करियर की पहली फिल्म थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के दौरान ऐसा कुछ हुआ था, जिसके चलते भाग्यश्री रो पड़ी थीं और लगभग तीन घंटे तक अपसेट रही थीं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है यह पूरा किस्सा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह किस्सा फिल्म के गाने 'कबूतर जा-जा' के बाद का है। इस गाने की शूटिंग के बाद सलमान खान और भाग्यश्री को एक सीन शूट करना था, जिसमें दोनों को गले मिलना था।
शूटिंग के दौरान सीन की मांग के मुताबिक़, सलमान ने एकदम से भाग्यश्री को गले लगा लिया, इससे वे डर गईं। शॉट पूरा होने के बाद भाग्यश्री ने रोना शुरू कर दिया और लगभग तीन घंटे तक अपसेट रहीं।
कुछ देर बाद जब भाग्यश्री कुछ नॉर्मल हुईं तो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनसे अपसेट होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले कभी किसी अजनबी को ऐसे गले नहीं लगाया, इसलिए वे परेशान हो गईं।
बाद में फिल्ममेकर ने लीड कपल यानी सलमान खान और भाग्यश्री को फिर से वह सीन शूट करने को कहा, ताकि एक्ट्रेस सहज महसूस कर सके।
बता दें कि भाग्यश्री से पहले शबीना दत्त नाम की मॉडल ने फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वे स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गई थीं।
दूसरी ओर सलमान खान भी फिल्म की पहली पसंद नहीं थे। इसके लिए विंदू दारा सिंह और दीपक तिजोरी के नाम पर भी विचार किया गया था।
'मैंने प्यार किया' ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट मेल डेब्यू, बेस्ट फीमेल डेब्यू, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) और बेस्ट लिरिसिस्ट का फिल्मफेयर मिला था।
1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज तक यह सबसे ज्यादा फिल्मफेयर जीतने वाली फिल्म थी। DDLJ ने 10 अवॉर्ड अपने नाम कर यह रिकॉर्ड तोड़ा था।
और पढ़ें...
'अवतार 2' ने भारत में 2022 की बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे, साउथ की 2 फिल्मों को पछाड़ना मुश्किल
कहीं 'ब्रा' को ब्लर कराया तो कहीं SEX सीन कराया छोटा, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची
SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया
बैक टू बैक 4 फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने छोड़ी यह बड़े बजट की फिल्म, जानिए इसकी असली वजह?
21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं