
मुंबई। मोहित चड्ढा की फिल्म ‘फ्लाइट’ (Flight) थिएटर के साथ ही साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे ही है। फ्लाइट भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मोहित चड्ढा (Mohit Chadda) का एक्शन एक पल के लिए भी आपको स्क्रीन के सामने से दूर नहीं होने देगा। ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी प्लेन क्रेश से जुड़ी हुई है, जिसमें एक करोड़पति शख्स रणवीर ब्लैक बॉक्स की तलाश में जुटा है, लेकिन वो खुद एयरोप्लेन में फंस जाता है।
एविएशन घोटालों का पर्दाफाश करती है मूवी :
यह फिल्म हवाई सेवाओं में हुए घोटालों का पर्दाफाश करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रणवीर मल्होत्रा एक प्लेन हाइजैक से बचने के बाद अपने बिजनेस के आगे आने वाली सभी रुकावटों को हटाता है। फिल्म की शुरुआत एक एविएशन इंडस्ट्री से होती है, जिसमें कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो पैसे कमाने के लिए मासूम लोगों की जान की परवाह ना करते हुए कंपनी में घोटाले करते हैं। फिल्म में मोहित चड्ढा आदित्यराज एविएशन कंपनी के मालिक (रणवीर मल्होत्रा) का किरदार निभा रहे हैं। इसके बाद रणवीर मल्होत्रा अपनी कंपनी के कुछ भ्रष्ट लोगों की असलियत को सबके सामने लाने की कोशिश करते हैं। लेकिन उन लोगों द्वारा रणवीर को फंसाने की साजिश रची जाती है। इसके बाद रणवीर को किसी काम से अपने प्राइवेट जेट के जरिए दुबई जाना पड़ता है।
फिल्म में हो रही मोहित चड्डा की तारीफ :
फिल्म में मोहित चड्ढा की डायलॉग डिलिवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक सबकुछ कमाल का है। उनके बोलने का स्टाइल काफी हद तक शाहरुख खान से मिलता-जुलता है। फिल्म में उनका मजाकिया अंदाज जब उनकी जान को खतरा होता तब भी दिखाई देता है। प्लेन ऑटो पायलट मोड में हैं, लेकिन रणवीर मल्होत्रा को इस बात की कोई चिंता नहीं और वो हंसी-मजाक के मूड में दिखाई देते हैं। सूरज जोशी के डायरेक्शन में बनी ‘फ्लाइट’ में मोहित चड्ढा के अलावा जाकिर हुसैन, विवेक वासवानी, पवन मल्होत्रा, शिबानी बेदी, इशिता शर्मा, फरीद करीम, ध्रुवदित्य और रोहित पंत जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म को क्रेजी बॉयज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें-
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।