Sushmita Sen ने पापा के बर्थडे पर दिखाई भतीजी की झलक, डेढ़ महीने पहले ही मां बनी हैं भाभी Charu Asopa

Published : Dec 19, 2021, 05:57 PM IST
Sushmita Sen ने पापा के बर्थडे पर दिखाई भतीजी की झलक, डेढ़ महीने पहले ही मां बनी हैं भाभी Charu Asopa

सार

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने पापा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने अपनी नन्हीं भतीजी की झलक भी दिखाई है। बता दें कि सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) पिछले महीने यानी नवंबर में ही मां बनी हैं और उन्होंने बेटी जियाना को जन्म दिया है।

मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने पापा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने अपनी नन्हीं भतीजी की झलक भी दिखाई है। बता दें कि सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) पिछले महीने यानी नवंबर में ही मां बनी हैं और उन्होंने बेटी जियाना को जन्म दिया है। कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चारु असोपा 1 नवंबर 2021 को मां बनीं। बेटी के जन्म के बाद सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अब अपने पिता के जन्मदिन पर फैमिली मेंबर्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सबसे आखिरी फोटो में सुष्मिता के पापा उनकी गोद ली बेटियों रिनी और अलीजा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में चारू असोपा की बेटी जियाना भी दिख रही हैं। बता दें कि जियाना के पैदा होने पर बुआ सुष्मिता सेन काफी खुश हुई थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया था कि वो घर में 'देवी लक्ष्मी' के आने से बहुत खुश हैं। 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) ने भी इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने ससुर को बर्थडे विश किया है। उन्होंने लिखा- बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं बाबा। मैं अपने जीवन में आप जैसे ससुर को पाकर धन्य महसूस कर रही हूं, भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे। लव यू बाबा आप नातिनों और पोती के साथ इस तस्वीर में बहुत अच्छे लग रहे हैं।

कौन हैं चारू असोपा : 
बता दें कि चारू (Charu Asopa) टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 16 जून 2019 को सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन से गोवा में शादी की थी। राजीव और चारू दोनों अलग-अलग समुदायों से आते हैं। इसलिए इन दोनों की शादी में दोनों समुदायों के रीति-रिवाजों का पालन किया गया था। राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों के हिसाब से कपल ने शादी के रस्में निभाई थीं।

ये भी पढ़ें-
इस नाम से पुकारी जाएगी Sushmita Sen की भाभी की लाडली, शादी के इतने साल बाद घर आईं खुशियां

Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना

बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram

Mahie Gill Birthday Special:'देव डी' से चमकी माही का करियर दबंग की वजह से हुआ खराब, जानें कुछ अनसुनी बातें

Round Up 2021: Kareena Kapoor और Shilpa Shetty के पति से लेकर इन सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?