मुक्काबाज के हीरो Vineet Kumar Singh ने इस एक्ट्रेस से रचाई शादी, फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज

Published : Nov 30, 2021, 10:40 PM IST
मुक्काबाज के हीरो  Vineet Kumar Singh ने इस एक्ट्रेस से रचाई शादी, फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज

सार

मुक्काबाज के हीरो विनीत ने अपने गर्लफ्रेंड रुच‍िरा गोरमरे के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। इसके बाद इसका खुलासा किया। एक्टर 29 नवंबर को रुचिरा के साथ सात फेरे लिए।अपने फेवरेट हीरो और हीरोइन को दूल्हा-दुल्हन बनकर फैंस बधाई देने लगे हैं।

मुंबई. बॉलीवुड में लगातार शहनाई बज रही है। प्यार में पड़े कपल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो रहे हैं। राजकुमार राव पत्रलेखा समेत कई सितारों ने शादी कर नई जिंदगी शुरू की है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है विनीत कुमार सिंह ( Vineet Kumar Singh) का। मुक्काबाज के हीरो विनीत ने अपने गर्लफ्रेंड रुच‍िरा गोरमरे के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। इसके बाद इसका खुलासा किया। एक्टर 29 नवंबर को रुचिरा के साथ सात फेरे लिए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी।

विनीत ने दो वेड‍िंग फोटोज शेयर कर एक खूबसूरत सा रोमांट‍िक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, ' तुम्हारा हाथ थामे मैं इतनी दूर आया। तुम्हें मेरी जिंदगी में पाकर खुद को खुशनसीब मानता हूं। @ruchiraagormaray सभी को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।' अपने फेवरेट हीरो और हीरोइन को दूल्हा-दुल्हन बनकर फैंस बधाई देने लगे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी हैं। 

कौन है व‍िनीत की पत्नी रुच‍िरा गोरमरे 

 रुच‍िरा गोरमरे (ruchiraa gormaray) ग्लैमर इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बैंड बाजा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। रुच‍िरा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोले चूड़‍ियां फिल्म में भी दिखाई दी थीं। एक्ट्रे ने डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ भी शॉर्ट फिल्म में काम किया। रुचिरा मुक्काबाज फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इस दौरान ही उनकी मुलाकात विनीत से हुई थी।

विनीत ने कई सारे फिल्मों में किया काम

विनीत कुमार सिंह ने यूं तो कई फिल्म की। लेकिन उनकी असली पहचान मुक्काबाज से मिली। उन्होंने  गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और 2 में भी काम किया। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी। इसके अलावा,  चेन खुली की मेन खुली, जन्नत, गोरी तेरे प्यार में भी नजर आएं। 21 साल की उम्र में पिता से करियर की शुरुआत करने वाले विनीत  सांड की आंख, आधार और गुंजन सक्सेना में भी एक्टिंग करते दिखाई दिये।

और पढ़ें:

KUNDALI BHAGYA की SHRADDHA ARYA शादी के बाद भी पति से रहेंगी दूर, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड पर हुआ बवाल, मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

Alia Bhatt-Raveer Singh समेत इन स्टार्स ने शादी के स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखें Video

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई