कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जावेद अख्तर द्वारा किए गए मानहानि केस मामले में बढ़ी एक्ट्रेस की मुश्किलें

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में रही हैं। इसी बीच, एक खबर आई है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मुंबई की अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट द्वारा कंगना को समन जारी करने के बाद भी तय वक्त पर पेश न होने के बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। बता दें कि पिछले साल जावेद अख्तर ने अपने वकील की मदद से 2 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाए थे।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में रही हैं। इसी बीच, एक खबर आई है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मुंबई की अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट द्वारा कंगना को समन जारी करने के बाद भी तय वक्त पर पेश न होने के बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। बता दें कि पिछले साल जावेद अख्तर ने अपने वकील की मदद से 2 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाए थे। जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना अपने ट्वीट के माध्यम से उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कंगना के द्वारा उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

Kangana Ranaut takes a jibe at Javed Akhtar after latter says 'Shaheed  Bhagat Singh was a

Latest Videos

जावेद अख्तर ने कंगना पर लगाए हैं ये आरोप : 
- जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कंगना को धमकाया था। 
- इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कंगना ने उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था। साथ ही कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी में जबरन घसीटा था।
- जावेद अख्तर का कहना है कि कंगना के इस कमेंट की वजह से उन्हें न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, बल्कि कई धमकीभरे फोन भी आए। इस मामले में 3 दिसंबर, 2020 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर का बयान भी दर्ज किया था।
- इस मामले पर कोर्ट ने दिसंबर, 2020 में जुहू पुलिस को निर्देश दिया था कि वह केस की जांच करे और 16 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपे। हालांकि इसके बाद पुलिस को अख्तर की शिकायत के आधार पर जांच करके रिपोर्ट 1 फरवरी तक देने का वक्त मिल गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने समन जारी कर कंगना को 22 जनवरी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था, लेकिन कंगना नहीं पहुंची थीं। 

क्या है मामला :
बता दें कि कंगना रनोट ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाते हुए कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो वो तुम्हें जेल भिजवा सकते हैं। वहीं, फरवरी, 2020 में एक्ट्रेस की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने भी सोशल मीडिया में जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। रंगोली ने लिखा था- जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग ले। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से मना कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फांसीवादी कहते हैं..चाचाजी आप दोनों क्या हो?"

Javed Akhtar and Kangana defamation case, police get time till February 1  to report on defamation complaint - True Scoop English | DailyHunt

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार