तापसी-अनुराग पर लगा 350 करोड़ टैक्स की हेराफेरी का आरोप, कंगना रनोट ने कसा तंज, कहा-चोर चोर मौसेरे भाई

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसी बीच कंगना रनोट ने भी अनुराग और तापसी पर निशाना साधा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 3:11 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसी बीच कंगना रनोट ने भी अनुराग और तापसी पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा, 'चोर-चोर मौसरे भाई'। एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए। 

चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं- कंगना रनोट

Latest Videos

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर कंगना रनोट ने ट्वीट किया और उन्होंने इसमें लिखा, 'जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं... क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।'

ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई- कगंना

कंगना रनोट ने एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा, 'ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था... ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नही है?'

एक्ट्रेस ने अपना तीसरा ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा, 'हर मिनट नंबर्स बढ़ रहे है, ये सिर्फ वो पैसे हैं, जिनका क्लू मिला है। कोई सोच सकता है कि मनी लॉन्ड्रिंग के असली नंबर्स क्या हो सकते हैं। बॉलीवुड में टुकड़े गैंग के आतंकवाद रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है, ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं।'

तापसी के घर से 5 करोड़ की लेन-देन के मिले सबूत

इनकम टैक्स के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घालमेल अब तक सामने आ चुका है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपए के नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपए के फर्जी व्यय भी पाया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना