तापसी-अनुराग पर लगा 350 करोड़ टैक्स की हेराफेरी का आरोप, कंगना रनोट ने कसा तंज, कहा-चोर चोर मौसेरे भाई

Published : Mar 05, 2021, 08:41 AM IST
तापसी-अनुराग पर लगा 350 करोड़ टैक्स की हेराफेरी का आरोप, कंगना रनोट ने कसा तंज, कहा-चोर चोर मौसेरे भाई

सार

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसी बीच कंगना रनोट ने भी अनुराग और तापसी पर निशाना साधा।

मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसी बीच कंगना रनोट ने भी अनुराग और तापसी पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा, 'चोर-चोर मौसरे भाई'। एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए। 

चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं- कंगना रनोट

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर कंगना रनोट ने ट्वीट किया और उन्होंने इसमें लिखा, 'जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं... क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।'

ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई- कगंना

कंगना रनोट ने एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा, 'ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था... ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नही है?'

एक्ट्रेस ने अपना तीसरा ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा, 'हर मिनट नंबर्स बढ़ रहे है, ये सिर्फ वो पैसे हैं, जिनका क्लू मिला है। कोई सोच सकता है कि मनी लॉन्ड्रिंग के असली नंबर्स क्या हो सकते हैं। बॉलीवुड में टुकड़े गैंग के आतंकवाद रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है, ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं।'

तापसी के घर से 5 करोड़ की लेन-देन के मिले सबूत

इनकम टैक्स के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घालमेल अब तक सामने आ चुका है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपए के नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपए के फर्जी व्यय भी पाया गया है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी