
मुंबई। एक्टर संदीप नाहर (Sandeep nahar) के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने उनकी पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ FIR दर्ज की है। दोनों के खिलाफ संदीप को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। खुद संदीप ने अपने फेसबुक वीडियो में अपनी पत्नी के बदले हुए व्यवहार के कारण मेंटल ट्रॉमा में होने का खुलासा किया था। जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर पत्नी कंचन शर्मा और उनकी मां के खिलाफ केस दायर कर उनके बयान दर्ज किए हैं।
खुदकुशी से पहले जारी किए वीडियो में संदीप ने कहा था- मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। एमएस धोनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था। आज यह वीडियो बनाने का मकसद ये है कि हमारी लाइफ में कई प्रॉब्लम चल रही हैं। मैं दिमागी तौर पर भी स्थिर नहीं हूं। इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन है। डेढ़-दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं। मैंने पत्नी को बार-बार समझाया है। 365 दिन लड़ना, हर रोज सुसाइड की बात करना। वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी।
वीडियो में आगे संदीप नाहर ने कहा- मैं तंग आ चुका हूं, पत्नी मेरी घरवालों को गाली देती है। मां को गाली देती है। मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा सकता हूं। वो मुझ पर शक करती है और शक का कोई इलाज नहीं है। हर वक्त लड़ती है। पिछले दिनों घर से भाग गई थी। जिसके बाद मैंने उसे ढूंढना शुरू किया था। इसकी मां इसका साथ देती है।
गौरतलब है कि पुलिस ने वीडियो के सामने आते ही लोकेशन ट्रेस कर संदीप तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो उसने संदीप को फंदे पर लटका हुआ पाया था। 15 फरवरी को संदीप की लाश उनके गोरेगांव स्थित घर में मिली थी। संदीप का अंतिम संस्कार पंजाब में किया गया। बता दें कि संदीप नाहर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ वो जहां एमएस धोनी में नजर आए तो वहीं अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में भी अहम रोल निभाया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।