अक्षय के को-स्टार रहे संदीप नाहर सुसाइड मामले में पुलिस ने एक्टर की सास और पत्नी पर दर्ज किया केस

मुंबई। एक्टर संदीप नाहर (Sandeep nahar) के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने उनकी पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ FIR दर्ज की है। दोनों के खिलाफ संदीप को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। खुद संदीप ने अपने फेसबुक वीडियो में अपनी पत्नी के बदले हुए व्यवहार के कारण मेंटल ट्रॉमा में होने का खुलासा किया था। जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर पत्नी कंचन शर्मा और उनकी मां के खिलाफ केस दायर कर उनके बयान दर्ज किए हैं।

मुंबई। एक्टर संदीप नाहर (Sandeep nahar) के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने उनकी पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ FIR दर्ज की है। दोनों के खिलाफ संदीप को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। खुद संदीप ने अपने फेसबुक वीडियो में अपनी पत्नी के बदले हुए व्यवहार के कारण मेंटल ट्रॉमा में होने का खुलासा किया था। जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर पत्नी कंचन शर्मा और उनकी मां के खिलाफ केस दायर कर उनके बयान दर्ज किए हैं।

sandeep nahar with wife के लिए इमेज नतीजे

Latest Videos

खुदकुशी से पहले जारी किए वीडियो में संदीप ने कहा था- मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। एमएस धोनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था। आज यह वीडियो बनाने का मकसद ये है कि हमारी लाइफ में कई प्रॉब्लम चल रही हैं। मैं दिमागी तौर पर भी स्थिर नहीं हूं। इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन है। डेढ़-दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं। मैंने पत्नी को बार-बार समझाया है। 365 दिन लड़ना, हर रोज सुसाइड की बात करना। वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी।

वीडियो में आगे संदीप नाहर ने कहा- मैं तंग आ चुका हूं, पत्नी मेरी घरवालों को गाली देती है। मां को गाली देती है। मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा सकता हूं। वो मुझ पर शक करती है और शक का कोई इलाज नहीं है। हर वक्त लड़ती है। पिछले दिनों घर से भाग गई थी। जिसके बाद मैंने उसे ढूंढना शुरू किया था। इसकी मां इसका साथ देती है। 

sandeep nahar with wife के लिए इमेज नतीजे

गौरतलब है कि पुलिस ने वीडियो के सामने आते ही लोकेशन ट्रेस कर संदीप तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो उसने संदीप को फंदे पर लटका हुआ पाया था। 15 फरवरी को संदीप की लाश उनके गोरेगांव स्थित घर में मिली थी। संदीप का अंतिम संस्कार पंजाब में किया गया। बता दें कि संदीप नाहर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ वो जहां एमएस धोनी में नजर आए तो वहीं अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में भी अहम रोल निभाया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल