सुशांत की बहनों पर FIR दर्ज करने के मामले में मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दिया हलफनामा, कहा- ये हमारी ड्यूटी

Published : Nov 03, 2020, 05:38 PM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 05:41 PM IST
सुशांत की बहनों पर FIR दर्ज करने के मामले में मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दिया हलफनामा, कहा- ये हमारी ड्यूटी

सार

मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी ओर से दिए हलफनामे में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना उसका कर्तव्य था, क्योंकि रिया चक्रवर्ती द्वारा प्रियंका और मीतू के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में अपराध होने का खुलासा हुआ है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने बंबई हाईकोर्ट को बताया है कि वो एक्टर की बहनों प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बाध्य (ड्यूटी) थी। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत ने अपराध होने का खुलासा किया है। दरअसल, सीबीआई ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध किया है। 14 जून को सुशांत की मौत के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच का सामना करते हुए रिया चक्रवर्ती ने 7 सितंबर को प्रियंका और मीतू के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने कहा- सीबीआई जांच को प्रभावित करने का इरादा नहीं... 

मुंबई पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया, जिसमें सुशांत की बहनों द्वारा दायर याचिका खारिज करने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर, बांद्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक निखिल कापसे द्वारा दायर हलफनामे में उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें याचिकाकर्ताओं या किसी मृत व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस का कहना है कि वो किसी भी तरह से सीबीआई की जांच को प्रभावित करने या पटरी से उतारने का प्रयास नहीं कर रही है। बता दें कि सुशांत राजपूत की बहनों ने कथित धोखाधड़ी और अपने भाई के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने को लेकर दर्ज एफआईआर खारिज करने का अनुरोध किया है। 

हलफनामे में कही गई ये बातें : 
हलफनामें में कहा गया है- प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर रिया चक्रवर्ती द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर दर्ज की गई, जिसमें अपराध होने का खुलासा हुआ है। हलफनामे में दावा किया गया कि शिकायतकर्ता (रिया) के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी मेडिकल पर्चा भेजा, जिसमें सुशांत को घबराहट दूर करने वाली दवाइयां देने की बात की गई थी। पुलिस ने कहा कि इसकी मदद से डॉक्टर द्वारा राजपूत की असल में जांच किए बिना साइकोपेट्रिक पदार्थ दिए गए और राजपूत की आत्महत्या में इसका भी हाथ हो सकता है। 

बुधवार को होगी मामले की सुनवाई : 
हलफनामे में कहा गया है- सीबीआई जिस मामले की जांच कर रही है, वो बिहार में सुशांत के पिता ने दर्ज कराया था। जबकि दूसरी ओर, रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में सुशांत सिंह राजपूत की बहनों प्रियंका, मीतू और डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश को लेकर जांच की मांग की गई है। अब यह सीबीआई को फैसला करना है कि वह दोनों एफआईआर की जांच करे या उचित रिपोर्ट दायर करे। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ बुधवार को मामले को लेकर आगे की सुनवाई करेगी।

सीबीआई ने कही थी ये बात : 
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एफआईआर संबंधी सभी जरूरी दस्तावेज सीबीआई को भेजे। पुलिस ने सीबीआई के इस रुख का विरोध किया कि उसे उसी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करनी चाहिए, जिसकी जांच सीबीआई पहले से ही कर रही है। बता दें कि सीबीआई ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी