सुशांत की बहनों पर FIR दर्ज करने के मामले में मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दिया हलफनामा, कहा- ये हमारी ड्यूटी

मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी ओर से दिए हलफनामे में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना उसका कर्तव्य था, क्योंकि रिया चक्रवर्ती द्वारा प्रियंका और मीतू के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में अपराध होने का खुलासा हुआ है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने बंबई हाईकोर्ट को बताया है कि वो एक्टर की बहनों प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बाध्य (ड्यूटी) थी। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत ने अपराध होने का खुलासा किया है। दरअसल, सीबीआई ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध किया है। 14 जून को सुशांत की मौत के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच का सामना करते हुए रिया चक्रवर्ती ने 7 सितंबर को प्रियंका और मीतू के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने कहा- सीबीआई जांच को प्रभावित करने का इरादा नहीं... 

मुंबई पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया, जिसमें सुशांत की बहनों द्वारा दायर याचिका खारिज करने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर, बांद्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक निखिल कापसे द्वारा दायर हलफनामे में उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें याचिकाकर्ताओं या किसी मृत व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस का कहना है कि वो किसी भी तरह से सीबीआई की जांच को प्रभावित करने या पटरी से उतारने का प्रयास नहीं कर रही है। बता दें कि सुशांत राजपूत की बहनों ने कथित धोखाधड़ी और अपने भाई के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने को लेकर दर्ज एफआईआर खारिज करने का अनुरोध किया है। 

Latest Videos

Rhea's case has lost steam: Lawyer after Supreme Court order

हलफनामे में कही गई ये बातें : 
हलफनामें में कहा गया है- प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर रिया चक्रवर्ती द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर दर्ज की गई, जिसमें अपराध होने का खुलासा हुआ है। हलफनामे में दावा किया गया कि शिकायतकर्ता (रिया) के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी मेडिकल पर्चा भेजा, जिसमें सुशांत को घबराहट दूर करने वाली दवाइयां देने की बात की गई थी। पुलिस ने कहा कि इसकी मदद से डॉक्टर द्वारा राजपूत की असल में जांच किए बिना साइकोपेट्रिक पदार्थ दिए गए और राजपूत की आत्महत्या में इसका भी हाथ हो सकता है। 

बुधवार को होगी मामले की सुनवाई : 
हलफनामे में कहा गया है- सीबीआई जिस मामले की जांच कर रही है, वो बिहार में सुशांत के पिता ने दर्ज कराया था। जबकि दूसरी ओर, रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में सुशांत सिंह राजपूत की बहनों प्रियंका, मीतू और डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश को लेकर जांच की मांग की गई है। अब यह सीबीआई को फैसला करना है कि वह दोनों एफआईआर की जांच करे या उचित रिपोर्ट दायर करे। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ बुधवार को मामले को लेकर आगे की सुनवाई करेगी।
Know About Rhea Chakraborty Who Date With Sushant Singh Rajput - कौन है वो  मिस्ट्री गर्ल, जिसने इंस्टा पर किया ऑनस्क्रीन 'धोनी' से प्यार का इजहार -  Amar Ujala Hindi News Live

सीबीआई ने कही थी ये बात : 
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एफआईआर संबंधी सभी जरूरी दस्तावेज सीबीआई को भेजे। पुलिस ने सीबीआई के इस रुख का विरोध किया कि उसे उसी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करनी चाहिए, जिसकी जांच सीबीआई पहले से ही कर रही है। बता दें कि सीबीआई ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का विरोध किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय