जिस शख्स ने उड़ाया मजाक अब उसी से होगा Kangana Ranaut का सामना, क्या Lockupp में बदला चुकाएगी एक्ट्रेस

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faroqui) वही हैं, जिन्होंने कभी कंगना का जमकर मजाक उड़ाया था। यहां तक कि मुनव्वर ने कंगना को नेपोटिज्म से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर भी घेरा था। अब जबकि मुनव्वर इस शो के कंटेस्टेंट बन गए हैं तो ऐसे में कंगना का मजाक उड़ाते हुए उनके पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं।  

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के वेब रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lockupp) को होस्ट करती नजर आएंगी। इस शो के लिए अब तक दो कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके हैं। इनमें पहली हैं टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और दूसरे हैं विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faroqui) वही हैं, जिन्होंने कभी कंगना का जमकर मजाक उड़ाया था। यहां तक कि मुनव्वर ने कंगना को नेपोटिज्म से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर भी घेरा था। अब जबकि मुनव्वर इस शो के कंटेस्टेंट बन गए हैं तो ऐसे में कंगना का मजाक उड़ाते हुए उनके पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं।  

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faroqui) ने अपने एक पुराने ट्वीट में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की बड़ी बहन रंगोली चंदेल को भी नहीं बख्शा था। मुनव्वर फारुखी ने लिखा था- कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ हैं, लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है। वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था- कंगना की डायरेक्ट की गई मूवी में लीड में कौन सा न्यूकमर था? oops कंगना ही लीड में थीं। एक अन्य ट्वीट में मुनव्वर ने सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना का मजाक उड़ाते हुए कहा था- यार ये जस्टिस सुशांत को दिलाना है या कंगना को?

Latest Videos

एक ट्वीट में मुनव्वर (Munawar Faroqui) ने लिखा- डियर कंगना!  अगर विरुष्का का बेबी बड़े होके एक्टर या क्रिकेटर बना तो बायकॉट करना है या नहीं। वहीं एक ट्वीट में उन्होंने कहा- रिया चक्रवर्ती के लिए सीबीआई और कंगना के लिए जेसीबी। एक अन्य ट्वीट में फारूकी ने कहा था- कंगना के ट्वीट पढ़कर लग रहा है कि फिर से ज्यूडिशियल कस्टडी में चला जाऊं। वैसे, मुनव्वर ने भले ही कंगना को लेकर जो कुछ कहा हो, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगना लॉकअप के अंदर उनसे किस तरह निपटती हैं। 

शो का ट्रेलर हो चुका लॉन्च : 
लॉकअप (Lockupp) 27 फरवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। कंगना शो के ट्रेलर में कहती हैं- एक ऐसी जगह है, जहां रहना किसी सपने से कम नहीं..बुरे सपने से कम नहीं, वो है ये लॉकअप। ट्रेलर में कंगना गोल्डन ग्लिटरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं कुछ लोग ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने दिख रहे हैं, जिनके हाथों में हथकड़ी है। ट्रेलर में कंगना आगे कहती हैं- इस शो में कंटेस्टेंट्स की हाई-फाई जरूरतों का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जाएगा। लेकिन इनकी तकलीफ के बारे में हम जरूर सोचेंगे। 

इन लोगों को लॉकअप में बंद करना चाहती हैं कंगना : 
ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान जब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वो किस-किस को लॉकअप में बंद करना चाहेंगी। इस पर कंगना ने कहा मजेदार तरीके से जवाब देते हुए सबसे पहले करण जौहर का नाम लिया। कंगना ने कहा- मेरे लॉक अप में सबसे पहले तो मेरे बेस्ट फ्रेंड करण जौहर होंगे। इसके बाद एकता कपूर। कंगना ने इस लिस्ट में आमिर खान और अमिताभ बच्चन का नाम भी लिया। कंगना ने आगे कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कुछ पॉलिटिशियन को भी लॉकअप में बंद करना चाहेंगी। हालांकि कंगना ने किसी का नाम नहीं लिया। 

ये भी पढ़ें : 
Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts