- Home
- Entertainment
- TV
- वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे
वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे
मुंबई. टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) 37 के साल हो गए है। उनका जन्म 22 फरवरी 1984 को भागलपुर में हुआ था। यूं तो गुरमीत ने टीवी सीरियलों से लेकर फिल्मों तक में काम किया लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें अपना बचपन का सपना पूरा करने का मौका मिल था। बता दें कि वे बचपन से ही एक्टिंग की फील्ड में आना चाहते थे। गुरमीत भी बाकी स्टार्स की तरह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे लेकिन, उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने पैसों के लिए कोलाबा के एक स्टोर में वॉचमैन तक की नौकरी की। नीचे पढ़ें गुरमीत चौधरी के वॉचमैन से टीवी के राम बनने तक का सफर कैसा रहा...

एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने कहा था कि उन्होंने ये बात सिर्फ इसलिए शेयर की थी ताकि मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना देखने वाला हर शख्स प्रेरित हो सके। उनका जन्म एक आर्मी फैमिली में हुआ था।
एक्टर बनने से पहले गुरमीत चौधरी मॉडलिंग भी किया करते थे। यहां तक कि मिस्टर जबलपुर का टाइटल भी अपने नाम किया था। इसी दौरान उन्हें एक स्टोर में वॉचमैन तक की नौकरी भी करना पड़ी थी। इसके बाद टीवी पर राम के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई थी। हालांकि, रामायण के बाद भी गुरमीत की जिंदगी आसान नहीं थी।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- लगातार तीन सालों तक काम करने के बाद मुझे लगा कि फिल्म में काम करना चाहिए और इस दौरान कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम टीवी स्टार हो। लोग तुम्हें फ्री में टीवी पर देखते हैं फिर क्यों पैसे देकर स्क्रीन पर देखने आएंगे।
बता दें कि रामायण के पहले करीब 3 सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था और न ही पैसे थे। घर में ही खाना बनाते थे, जो सब लोगों ने लॉकडाउन में किया हम सब ये पहले ही चुक चुके थे।
बता दें कि 2009 में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने मंदिर में खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हीं लोगों को थी जो मंदिर में उस वक्त मौजूद थे।
गुरमीत और देबिना ने शादी के बारे में अपनी फैमिली को भी नहीं बताया था। खास बात ये थी कि शादी के बाद दो साल तक उन्होंने ये बात छुपाकर रखी थी।
शादी के दो साल बीतने के बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी-अपनी फैमिली से बात की। हालांकि, परिवारवालों को दोनों के रिश्ते से कोई एतजार नहीं था। इसकी वजह ये थी कि दोनों की जोड़ी को फैन्स खुब पसंद करने लगे थे।
फिर दोनों ने 15 फरवरी, 2011 को शादी की। शादी के बाद एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने बताया था कि 2011 में शादी से पहले ही दोनों इस पवित्र बंधन में बंध चुके थे। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे।
देबिना और गुरमीत ने 2008 में टीवी सीरियल 'रामायण' में साथ काम किया। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का ये कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया। टीवी शो 'पति-पत्नी और वो' के सेट पर गुरमीत ने देबिना को शादी के लिए प्रपोज किया था। देबिना की हां के बाद गुरमीत ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई थी।
सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।