मल्लिका शेरावत ने लगाए ए-लिस्टर एक्टर्स पर इल्जाम, बोलीं- 'हीरो अगर रात के 3 बजे भी बुलाए तो जाना पड़ेगा'

अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आरके/आरके' के जरिए फिर चर्चा में आई मल्लिका शेरावत ने एक बार फिर से चकाचौंध भरी इस इंडस्ट्री के गहरे और काले राज का खुलासा किया। अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ए-लिस्टर एक्टर्स और कास्टिंग काउच पर बात करते हुए काफी बड़ा बयान दे दिया।

Akash Khare | Published : Aug 3, 2022 6:53 AM IST / Updated: Aug 03 2022, 12:31 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मर्डर' और 'वेलकम' में अपने किरदारों से पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हालिया रिलीज फिल्म 'आरके/आरके' में नजर आईं। रजत कपूर स्टारर यह फिल्म भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई पर इस मल्लिका अपने बयानों के जरिए एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर कई बार बात कर चुकीं मल्लिका ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने बताया कि एक एक्ट्रेस को अपना रोल बचाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है।

एक्टर्स ऐसी एक्ट्रेसेस पसंद करते हैं जिन्हें वे कंट्रोल कर सकें
एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा, 'बॉलीवुड के सभी ए-लिस्टर एक्टर्स ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया, क्योंकि मैंने उनके साथ समझौता करने से इनकार कर दिया। ये एक्टर्स अक्सर ऐसी एक्ट्रेसेस को पसंद करते हैं, जिन्हें वो कंट्रोल कर सकते हैं और जो उनके साथ कम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार रहें। मैं खुद को किसी की ख्वाहिशों के हिसाब से नहीं चला सकती। न मैं ऐसी हूं और न ही यह मेरी पर्सनैलिटी है इसलिए मेरे साथ काम करने से साफ मना कर दिया गया।'

उनके बुलाने पर नहीं गए तो फिल्म से हो जाएंगे बाहर
मल्लिका ने आगे कहा, 'अगर ए-लिस्टर एक्टर्स कहें बैठो तो बैठो, वो कहें खड़े रहो तो खड़े हो जाओ। पूरी फिल्म को वो अपने हिसाब से ही चलाते हैं। इस इंडस्ट्री में अगर कोई हीरो आपको रात के 3 बजे कॉल करता है और कहता है मेरे घर आओ, तो आपको जाना ही होगा पड़ेगा। अगर आप उस सर्कल में हैं और अगर आप वह फिल्म कर रहे हैं तो आपको जाना पड़ेगा। अगर आप नहीं गए तो आप फिल्म से बाहर किए जा सकते हैं।'

हाल ही में दीपिका पर कसा था तंज
बता दें कि मल्लिका ने कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म 'गहराइयां' पर भी तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि दीपिका ने इस फिल्म में जिस तरह के बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं, वैसे ही सीन उन्होंने 2004 में अपनी रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मर्डर' में दिए थे। दीपिका की तो सबने तारीफ की पर जब यही मैंने किया था तो लोगों ने मेरे लिए बुरी बातें बोली थीं।

और पढ़ें...

इंडियन कॉप यूनिवर्स में 'राधे' सबसे बड़ी फ्लॉप, 400 करोड़ की कमाई के साथ 'सिम्बा' सबसे बड़ी हिट

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

आमिर खान चाहते थे बेटा निभाए 'लाल सिंह चड्ढा' का किरदार, इन दो लोगों ने किया मना तो खुद बने हीरो

Read more Articles on
Share this article
click me!