‘छिछोरे’ के बाद लोगों ने मुझे अलग तरीके से देखना शुरू किया: वरुण शर्मा

Published : Sep 16, 2019, 04:05 PM IST
‘छिछोरे’ के बाद लोगों ने मुझे अलग तरीके से देखना शुरू किया: वरुण शर्मा

सार

 अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि ‘छिछोरे’ में अभिनय करने के बाद लोग उनकी तरफ कॉमेडी से इतर किरदारों के लिए भी देख रहे हैं।

मुंबई. अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि नीतेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ में अभिनय करने के बाद लोग उनकी तरफ कॉमेडी से इतर किरदारों के लिए भी देख रहे हैं। सेक्सा के रूप में वरुण का किरदार काफी मिलनसार और भावुक करने वाला था। इस किरदार के लिए वरुण के अभिनय की काफी तारीफें हुई।
अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि इस फिल्म के बाद निर्देशक और प्रोड्यूसर उन्हें अलग तरह से देखेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं और इच्छा रखता हूं कि वह ऐसा करें। अभिनेता के तौर पर मैं निजी तौर पर ऐसा महसूस करता हूं कि अगर मैं कठिन मेहनत करता हूं तो अभिनय के अलग-अलग रूपों में मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने मुझे अलग तरह से देखना शुरू किया है। मुझे ऐसे संदेश आ रहे हैं और बैठकें भी हो रही है। मैं इससे बेहद खुश हूं।’’ अभिनेता का कहना है कि वह कॉमेडी के अलावा अभिनय की अन्य विधाओं में भी काम करना चाहते हैं।

PREV

Recommended Stories

Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?
'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!