काला लिबास पहने दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंची महिला, रिश्तेदारों ने पहचानने से किया इनकार

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई स्टार्स दिलीप साहब के अंतिम दर्शन को उनके पाली हिल स्थित बंगले पर पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 11:24 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई स्टार्स दिलीप साहब के अंतिम दर्शन को उनके पाली हिल स्थित बंगले पर पहुंचे। इसी दौरान काले लिबास में एक बुजुर्ग महिला भी दिलीप कुमार के घर पहुंचीं, जो खुद को उनका रिश्तेदार बता रही थी। 

 

मीडिया फोटोग्राफर्स ने उस महिला को कैमरे में कैद किया। हालांकि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उस महिला को अंदर नहीं जाने दिया। बाद में दिलीप कुमार के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि वो उसे नहीं जानते हैं। महिला का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही वह कहती दिख रही है कि मुझे अंदर जाना है। 

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के अलावा शाहरुख खान, अनुपम खेर, रजा मुराद, शबाना आजमी, धर्मेन्द्र, जॉनी लीवर, रणबीर कपूर, विद्या बालन, अनिल कपूर, करन जौहर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। 

दिलीप साहब के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सायरा बानो से फोन पर बात की। इससे पहले मोदी ने ट्वीट करके उनके निधन पर शोक जताया। मोदी ने लिखा- दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके चलते कई पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। 
 

Share this article
click me!