बॉलीवुड फिल्मों को इस वजह से रिजेक्ट कर रहे थे साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य, बताई आमिर खान संग काम करने की वजह

हर एक्टर की चाहत होती है कि वो एक बार बॉलीवुड फिल्म में जरूर काम करे। ऐसी ही कुछ ख्वाहिश साउथ के मशहूर एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की थी। अब वे फाइनली आमिर खान के साथ बाॅलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमिर और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर इस फिल्म से साउथ के एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बाकी कलाकारों की तरह इन दिनों नागा भी इस फिल्म के प्रमोशन पर बिजी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नागा ने बताया कि उन्होंने अब तक हिंदी फिल्मों में क्यों काम नहीं किया। इस इंटरव्यू में नागा ने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with karan) का हिस्सा बनने की भी इच्छा जताई। बता दें कि कुछ दिनों पहले उनकी एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु (Samantha) भी इस शो में दिखाई दी थीं।

मैंने ही हिंदी भाषी फिल्मों से दूरी बनाकर रखी थी
एक इंटरव्यू में नागा ने कहा, 'मैं साउथ इंडिया में पैदा हुआ और वहीं पला-बढ़ा हूं। इसके चलते मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है। मैं हमेशा ही अपनी हिंदी को लेकर काफी इनसिक्योर भी था। इसी वजह से मैंने कभी किसी हिंदी फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं दी। ऑफर तो मुझे कई मिले पर मैंने ही हिंदी भाषी फिल्मों से दूरी बनाकर रखी थी।

Latest Videos

मेकर्स को मेरे जैसा ही किरदार चाहिए था
वहीं फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नागा बालाराजू बाबू के किरदार में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे। नागा ने बताया कि, 'जब इस फिल्म के मेकर्स मेरे पास इसका ऑफर लेकर आए तो मैंने उन्हें भी सबसे पहले यही बात कही कि मेरी हिंदी अच्छी नहीं है। मजेदार बात यह थी कि इस बात से किसी को कोई दिक्कत नहीं थी। वह इसलिए क्योंकि मुझे फिल्म में एक साउथ इंडियन शख्स का ही किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया था। मैं साउथ इंडियन हूं और हिंदी बोलता हूं और मेकर्स को ऐसा ही लड़का चाहिए था।'

करण अपने शो पर बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा
इसी इंटरव्यू के दौरान चैतन्य ने यह भी कहा कि 'अगर मुझे मौका मिले तो मैं एक बार करण जौहर के शो पर जरूर जाना चाहूंगा। वे कमाल हैं और मुझे उनका काम पसंद है। अगर वह मुझे शो पर बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा।'

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इसमें आमिर के अलावा करीना, नागा, मानव विज और मोना सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगी। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़ें...

'लाल सिंह चड्ढा' को हिट कराने तिकड़म भिड़ा रहे आमिर खान, RRR-KGF2 की स्टेटजी को भी छोड़ा पीछे

प्रोड्यूसर बंटी वालिया की पत्नी वैनेसा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्स, किस करते नजर आए करण-तेजस्वी

अक्षरा सिंह ने 'रॉकेट जवानी' गाने में हॉट मूव्स से उड़ाया गर्दा, 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
स्पीकर उठकर चले गए, मुझे एक भी शब्द बोलने नहीं दियाः Rahul Gandhi
कनाडा ने भारत सरकार पर लगाया खतरनाक आरोप, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा इसका असर। Abhishek Khare
CM Yogi Interview: 'ये दबंगई नहीं, हमारी सराफत का स्टाइल है', Kunal Kamra पर महाराज ने क्या कहा
1 मई से ATM से पैसा निकालना भी पड़ेगा महंगा! सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा ये बदलाव