- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रोड्यूसर बंटी वालिया की पत्नी वैनेसा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्स, किस करते नजर आए करण-तेजस्वी
प्रोड्यूसर बंटी वालिया की पत्नी वैनेसा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्स, किस करते नजर आए करण-तेजस्वी
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'प्यार किया तो डरना क्या', 'लम्हा', 'एक अजनबी' और 'हैलो ब्रदर' जैसी फिल्में प्रोड्यूसर करने वाले प्रोड्यूसर बंटी वालिया की पत्नी वैनेसा वालिया ने रविवार को अपना जन्मदिन सेलेब्रेट किया। इस मौके पर बंटी ने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा-तेजस्वनी प्रकाश, मौनी रॉय, सोनाली सयगल, जॉर्जिया एंड्रियानी और सिकंदर खेर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। पार्टी में पहुंचे करण कुंद्रा गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को कैमरे के सामने किस करते नजर आए। देर रात तक चली इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज वैनेसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए। यहां इन तस्वीरों में देखें इस पार्टी में कौन-कौन पहुंचा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पार्टी में वैनेसा ने पति बंटी और दोनों बच्चों के साथ एंट्री ली। बता दें कि बंटी और वैनेसा ने साल 2012 में शादी की थी। बंटी मशहूर प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और सेलेब्रिटी मैनेजर जसप्रीत सिंह वालिया के भाई हैं।
आमतौर पर कई बड़े इवेंट्स में ग्लैमरस नजर आने वाली वैनेसा वालिया इस मौके पर एक दम सिंपल लुक में नजर आईं।
करण कुंद्रा गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ देर रात इस पार्टी में पहुंचे। तेजस्वी यहां हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में नजर आ रही थीं। उन्होंने लाइट कलर का रिवीलिंग बैकलेस टॉप पहना हुआ था।
इस मौके पर मौनी राय पति सूरज नाम्बियार के साथ नजर आईं। वहीं शब्बीर अहलूवालिया पत्नी कांची कौल के साथ पहुंचे।
इस खास पार्टी में बंटी वालिया के करीबी दोस्त अरबाज खान तो नजर नहीं आए पर उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रीयानी जरूर यहां पहुंचीं। इसके अलावा एक्ट्रेस साेनाली सहगल भी नजर आईं। दोनों ने ब्लैक आउटफिट्स ऑप्ट किए थे।
इस मौके पर एक्टर अर्जुन बिजलानी पत्नी नेहा स्वामी और प्रोड्यूसर अजय कपूर पत्नी प्रिया के साथ नजर आए।
पार्टी में अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी पहुंचे। वे हमेशा की तरह ही कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पर ब्लू चेक शर्ट पेयर की।
और पढ़ें...
LIGER: विजय देवरकोंडा को देख कोई फैन हुई बेहोश तो कोई रो पड़ी, एक्टर को बीच में ही छोड़ना पड़ा इवेंट!
उर्फी जावेद ने सिर्फ तार लपेटकर की सारी हदें पार, बोल्डनेस देख लोगों ने खोया आपा, लगाई ऐसी लताड़