Nagarjuna की Ex बहू Samantha को एक शख्स ने बताया तलाकशुदा चीज, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की बोलती

Published : Dec 22, 2021, 12:48 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 12:50 PM IST
Nagarjuna की Ex बहू Samantha को एक शख्स ने बताया तलाकशुदा चीज, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की बोलती

सार

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की एक्स बहू समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अक्टूबर, 2021 में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को तलाक दे दिया। तलाक के बाद से ही सामंथा रुथ प्रभु ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में एक शख्स ने तलाक देने की वजह से समांथा को मजाक उड़ाया और उन्हें 'तलाकशुदा चीज' कह दिया। 

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की एक्स बहू समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अक्टूबर, 2021 में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को तलाक दे दिया। तलाक के बाद से ही सामंथा रुथ प्रभु ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कभी समांथा पर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हैं तो कभी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक शख्स ने तलाक देने की वजह से समांथा को मजाक उड़ाया और उन्हें 'तलाकशुदा चीज' कह दिया। इससे भड़की एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए यूजर की बोलती बंद कर दी। 

ट्विटर पर एक यूजर ने समांथा को तलाकशुदा और पुरानी चीज बताते हुए लिखा- समांथा (Samantha Ruth Prabhu) एक तलाकशुदा और सेकंड हैंड आइटम है, जिसने एक जेंटलमैन से 50 करोड़ रुपए टैक्स फ्री मनी लूट ली है। यूजर के इस तरह किए गए कमेंट पर को पढ़कर समांथा ने जवाब देते हुए लिखा- ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य के तलाक के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने समांथा को तला के बदले एलुमिनी के तौर पर 200 करोड़ रुपए ऑफर किए थे, लेकिन समांथा ने उसे लेने से इनकार कर दिया।

बता दें कि समांथा (Samantha Ruth Prabhu) अक्टूबर, 2021 में सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने तलाक की खबर को कन्फर्म किया था। उन्होंने लिखा था- काफी सोचने-विचारने के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अपने-अपने रास्तों पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला कर लिया है। हम किस्मतवाले हैं कि एक दशक से भी ज्यादा समय की हमारी फ्रेंडशिप हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें भरोसा है कि आगे भी हमारे बीच एक स्पेशल बॉन्ड बरकरार रहेगा। समांथा ने आगे लिखा- हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारा सपोर्ट करें और हमें प्राइवेसी दें ताकि हम इस हालात को भुलाते हुए आगे बढ़ सकें।

4 साल पहले हुई थी समांथा की शादी : 
तलाक के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने समांथा (Samantha Ruth Prabhu) को बतौर एलिमनी 200 करोड़ रुपए ऑफर किए थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। समांथा और नागा चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से समांथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था। हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच ही समांथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर एक बार फिर अपना नाम समांथा रूथ प्रभु कर लिया था। 4 दिन बाद दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी थी, लेकिन उससे पहले ही कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें-
सेक्सी दिखने को लेकर नागार्जुन की Ex बहू Samantha ने कही ये बात, शादी के 4 साल बाद पति को दिया तलाक

Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप,  बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को

Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा

Govinda Birthday: 3 बंगले, लग्जरी कारें और करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, सालभर में कमाते है इतना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Box Office Day 1 Prediction: सनी देओल की फिल्म ने कमाए 200 CR, प्री सेल्स में दिखाई ताकत
Dhurandhar OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद घर-घर में होगा धुरंधर का गदर, कब-कहां होगी रिलीज?