Ranveer Singh की फिल्म 83 इस स्टेट में हुई टैक्स फ्री, सिनेमाघर में जल्द ही धमाका मचाने आ रही मूवी

Published : Dec 22, 2021, 12:48 PM IST
Ranveer Singh की फिल्म 83 इस स्टेट में हुई टैक्स फ्री, सिनेमाघर में जल्द ही धमाका मचाने आ रही मूवी

सार

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड फिल्म 83 दो दिन बाद यानी 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसने फैन्स को उत्साह दोगुना कर दिया है। मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है। 

मुंबई. 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड फिल्म 83 दो दिन बाद यानी 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रोल प्ले कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसने फैन्स को उत्साह दोगुना कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है। दिल्ली सरकार ने भी मंगलवार को फिल्म के टैक्स फ्री होने का ऐलान किया। फिल्म के टैक्स फ्री होने से ऑडियंस को थोड़ी राहत मिलेगी और ज्यादा से ज्याद संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचेगे। फिल्म 83 में रणवीर सिंह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी रोमी देव बनी हैं। फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। 

हाल ही में हुई थी फिल्म की स्क्रीनिंग
हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां क्रिकेटर कपिल देव के अलावा सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), बलविंदर सिंह संधू (Balwinder Sandhu) और दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे। इस दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटर सुनील गावस्कर को देखकर रणवीर सिंह सीधे उनके पैरों पर गिर पड़े। रणवीर को ऐसा करते देख सुनील गावस्कर ने आगे बढ़कर उन्हें उठाया। स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही थी। बता दें फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार एक्टर ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं। बता दें कि रणवीर ने इस फिल्म में कपिल देव जैसे गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के काफी मेहनत की है। 

एडवांस बुकिंग ने कमा लेगी 15 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म एडवांस टिकटों से ही 15 करोड़ से अधिक कमा सकती है। बता दें कि  फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 वर्ल्डकप जीतने की कहानी पर बनी है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था - अंडरडॉग्स की सच्ची स्टोरी जो आप सोच भी नहीं पाएंगे। 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो चुका है। ये 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इसके साथ ही इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। ये 83 है।

- बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है। वे हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा। 

 

ये भी पढ़ें-
दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश

Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप,  बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को

Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान और SRK ने Join किया 2016 Trend? फैंस ने जताई Tiger vs Pathaan की उम्मीद
Border 2 Banned : रिलीज से पहले ही सनी देओल की फिल्म पर संकट, इन 6 देशों में हुई बैन