
मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) बीती 21 फरवरी को दूसरी बार एक बेटे की मां बनी हैं। करीना ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। 23 फरवरी को करीना डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचीं थीं। अब खबर है कि आज (गुरुवार को) करीना और सैफ अपने नए घर में छोटे बेटे का नामकरण कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक फंक्शन भी रखा है। इसी फंक्शन में तैमूर के छोटे भाई का नाम रखा जाएगा।
करीना के छोटे बेटे के नामकरण के लिए उनके घर को काफी सजाया गया है। करीना के बेटे के लिए फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स गिफ्ट्स लेकर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस दौरान सैफ की बड़ी बेटी सारा अली खान भी छोटे भाई के लिए ढेर सारे गिफ्ट्स लेकर पहुंचीं। इस फंक्शन से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि अब तक करीना के छोटे बेटे की कोई भी फोटो सामने नहीं आई है। फैंस बड़ी बेसब्री से तैमूर के छोटे भाई की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि करीना अपने छोटे बेटे का नाम फैज रख सकती हैं, जो तैमूर के वक्त सैफ ने सुझाया था लेकिन उन्हें खास पसंद नहीं आया था।
इससे पहले करीना के पिता रणधीर कपूर से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि सैफ और करीना का छोटा बेटा अपनी मां की तरह दिखता है या पापा की तरह? तो इस पर रणधीर ने कहा- मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं। वैसे, वहां मौजूद सभी लोगों का कहना है कि करीना का छोटा बेटा अपने बड़े भाई तैमूर की तरह दिखता है।