कोरोना महामारी के बीच सैर पर निकले नसीरुद्दीन शाह को पुलिस ने रोका, बीच रास्ते से ही लौटा दिया घर

कोरोना महामारी के चलते मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अब भी सख्त लॉकडाउन लागू है। इसके चलते न सिर्फ आम लोगों बल्कि सेलेब्स पर भी सख्ती बरती जा रही है। ऐसा ही कुछ नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ तब हुआ, जब वे बुधवार शाम को टहलने निकले। दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक्टर को रास्ते में ही रोक लिया और कोरोना लॉकडाउन का हवाला देते हुए बीच से ही घर लौट जाने को कहा।

मुंबई। कोरोना महामारी के चलते मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अब भी सख्त लॉकडाउन लागू है। इसके चलते न सिर्फ आम लोगों बल्कि सेलेब्स पर भी सख्ती बरती जा रही है। ऐसा ही कुछ नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ तब हुआ, जब वे बुधवार शाम को टहलने निकले। दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक्टर को रास्ते में ही रोक लिया और कोरोना लॉकडाउन का हवाला देते हुए बीच से ही घर लौट जाने को कहा। बता दें कि नसीरुद्दीन अक्सर शाम को मीडिया से बचते हुए और अपनी हेल्थ को ध्यान रखते हुए वॉक पर निकलते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाली हिल पर मीडिया फोटोग्राफर्स ने नसीरुद्दीन शाह को सैर करते और बाद में पुलिस के कहने पर घर वापस लौटते हुए देखा। दरअसल, जब पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में पूछा तो नसीरुद्दीन ने बिना हिचकिचाहट लौटना ही ठीक समझा। नसीरुद्दीन शाह बांद्रा में रहते हैं, इसलिए उन्हें अक्सर कार्टर रोड पर सैर करते हुए देखा जा सकता है। 

Latest Videos

नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलीवुड में करियर शुरु किया था। नसीर आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' (2020) में नजर आए थे, जो कि लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई थी। जबकि OTT पर उन्हें पिछली बार जी5 की फिल्म 'मी रक्सम' (2020) में देखा गया था। नसीरुद्दीन शाह 'यूं होता तो क्या होता' (2006) नाम की फिल्म डायरेक्ट भी कर चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सामूहिक विवाह तक, महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का हो रहा ऐसे प्रचार
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025