Nasseruddin shah लारा दत्ता और सोहा अली खान OTT पर मचाने आ रहे हैं धूम, Lara Dutta ने फोटो शेयर कर कही ये बात

Published : Jan 05, 2022, 05:50 PM IST
Nasseruddin shah लारा दत्ता और सोहा अली खान OTT पर मचाने  आ रहे हैं धूम, Lara Dutta ने फोटो शेयर कर कही ये बात

सार

 'कौन बनेगी शिखरवती' में नसीरुद्दीन शाह एक राजा के किरदार में नजर आएंगे, वहीं रघुबीर उनके दीवान और सलाहकार के किरदार में हैं। लारा, सोहा, कृतिका कामरा और अन्या सिंह उनकी बेटियों की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर सितारों से भरमार एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज आने वाली है। 'कौन बनेगी शिखरवती' (Kaun Banegi Shikharwati) सीरीज में लारा दत्ता (lara dutta) अदायगी के जलवे बिखरने वाली हैं। वहीं, इस वेब सीरीज में  दो वेटरन एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह (Nasseruddin shah) और रघुबीर यादव स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे। यह वेब सीरीज कब आनेवाली हैं इसकी जानकारी लारा दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस सीरीज का पोस्टर जारी किया। यह बेव सीरीज जी 5 पर 7 जनवरी को रिलीज होगी। इस तस्वीर में लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह साड़ी में नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए लारा दत्ता ने लिखा है, 'सारी, नॉट सॉरी!'

नसीरुद्दीन शाह और रघुबीर सिंह की दिखेंगी जोड़ी

 'कौन बनेगी शिखरवती' में नसीरुद्दीन शाह एक राजा के किरदार में नजर आएंगे, वहीं रघुबीर उनके दीवान और सलाहकार के किरदार में हैं। लारा, सोहा, कृतिका कामरा और अन्या सिंह उनकी बेटियों की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।यह सीरीज एक शाही परिवार के सदस्यों के बीच बिगड़े संबंधों पर आधारित है। इस शो का निर्देशन गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने किया है।

परिवार को जोड़ने की कहानी हैं शिखरवती

कौन बनेगी शिखरवती' की कहानी राजा मृत्युंजय और उनकी बेटियों देवयानी, गायत्री, कामिनी और उमा के इर्दगिर्द घूमती है। राजा  मृत्युंजय शिखरवती को बचाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। शिखरवती बनने के लिए उनकी बेटियां किस तरह से लड़ती झगड़ती हैं फिर एक होती हैं। यह प्रतियोगिता परिवार को जोड़ने का काम करती हैं। सीरीज में कॉमेडी का खूब तड़का लगाया गया है।

लारा दत्ता के वर्कफ्रंट की बात
लारा लास्ट फिल्म बेल बॉटम में नजर आई थीं जिसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में थीं। फिल्म में लारा ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। 

और पढ़ें:

जिसने कभी Deepika Padukon को दिया था सबसे बड़ा दर्द, उस अदाकारा ने कुछ इस तरह दीपिका को दी जन्मदिन की बधाई

Pawan Singh Birthday: पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ये गाना, इंटरनेट पर मचा रहा धूम

Salman khan को भांजे आहिल ने बनाया 'मामू', Viral Video देख फैंस बोले-भाई का पोपट हो गया

महंगी कार छोड़ ओटोरिक्शा में बैठी नजर आईं Sushmita Sen, लुक देख फैंस बोले-आग हो आप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा