'बॉम्बे बेगम्स' के कई सीन पर NCPCR ने जताई आपत्ति, नेटफ्लिक्स से स्ट्रीमिंग बंद करने को कहा

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। ये विवाद सैफ की तांडव से शुरू से हुआ था, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म से विवाद सीन हटाना पड़ा था। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2021 7:42 AM IST

मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। ये विवाद सैफ की तांडव से शुरू से हुआ था, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म से विवाद सीन हटाना पड़ा था। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है और सीरीज की स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कहा है। इसके लिए NCPCR ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है। 

24 घंटे में नेटिफ्लक्स को पेश करनी होगी रिपोर्ट

Latest Videos

अधिकार संरक्षण बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म को 24 घंटे में एक विस्तृत ऐक्शन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही कहा गया है कि अगर वो ऐसा करने में समर्थ नहीं होते हैं उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए वे बाध्य होंगे।

आयोग ने वेब सीरीज में बच्चों को कथित तौप पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर आपत्ति जताई है। आयोग ने कहा कि इस प्रकार का कॉन्टेंट न केवल युवाओं को गलत तरीके से प्रभावित करेगा बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है। आयोग ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि सीरीज में नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और ड्रग्स का सेवन करते दिखाया गया है।

सीरीज की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की गई

एनसीपीआर के नोटिस में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।। आयोग ने कहा कि 'इसलिए आपको इस मामले को सीधे देखना चाहिए और सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाएं।'

बता दें कि वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है, जिसमें पांच अलग अलग महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज के जरिए एक्ट्रेस पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं। पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result