अमिताभ बच्चन की 24 साल की नातिन ने अबॉर्शन पर रोक लगाने वाले कानून का किया विरोध, कही ये बड़ी बात

अमिताभ बच्चन की 24 साल की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया था। हाल ही में नव्या ने पोलैंड में अबॉर्शन पर लगभग पूरी तरह से बैन लगाए जाने की खबर को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

मुंबई. अमिताभ बच्चन की 24 साल की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया था। हाल ही में नव्या ने पोलैंड में अबॉर्शन पर लगभग पूरी तरह से बैन लगाए जाने की खबर को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कानून को 'दुखद' बताया है। पोलैंड में कोर्ट ने अबॉर्शन पर सुनाया फैसला...

दरअसल, बुधवार को ही पोलैंड में कोर्ट ने एक फैसले में देश में अबॉर्शन पर पूरी तरह से रोक का आदेश दिया है। पोलैंड की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि ''अजन्मा बच्चा' भी मनुष्य है। इसलिए, उसे भी पोलैंड के संविधान के तहत संरक्षण मिलना चाहिए, जो जीवन के अधिकार की बात करता है।' 

Latest Videos

कोर्ट ने आगे कहा कि देश में अबॉर्शन को अनुमति तभी दी जा सकती है, जब गर्भ रेप के चलते ठहरा हो या फिर बच्चे के जन्म की स्थिति में मां की जान को खतरा हो।

 

नव्या के पिता को मिला है बेस्ट सीईओ का खिताब

नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों नव्या नवेली ने अपने पिता निखिल नंदा की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उनके हाथ में एक सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दिखी थी। 

दरअसल, नव्या के पापा निखिल नंदा को भारत के बेस्ट सीईओ का खिताब मिला है। इसे शेयर करते हुए नव्या नवेली ने कहा था कि वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहेंगी। इससे जाहिर होता है कि वो एक्ट्रेस नहीं बल्कि बिजनेसमैन बनना चाहती हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने