नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस तो एक्टर के भाई ने कह दी ये बड़ी बात

Published : May 19, 2020, 03:19 PM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस तो एक्टर के भाई ने कह दी ये बड़ी बात

सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक्टर को तलाक का लीगल नोटिस भेजा है। आलिया ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ने और तलाक देने की मांग की है। उन्होंने ये नोटिस नवाज को व्हॉटसअप किया है। नोटिस में आलिया ने जीवनयापन के लिए उनसे मेंटेनेंस की मांग भी की है। 

मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक्टर को तलाक का लीगल नोटिस भेजा है। आलिया ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ने और तलाक देने की मांग की है। उन्होंने ये नोटिस नवाज को व्हॉटसअप किया है। नोटिस में आलिया ने जीवनयापन के लिए उनसे मेंटेनेंस की मांग भी की है। हाल ही में आलिया एक इंटरव्यू में बात की है कि उनकी शादी में दिक्कतें थीं और वह इसे आगे नहीं बढ़ा सकती हैं। हालांकि, उन्‍होंने यह नहीं बताया कि उन दोनों के बीच असल में वो क्या मुद्दे थे, जिसकी वजह से वो अपना 11 साल पुराना रिश्ता तोड़ने को तैयार हैं। अब इसी पर एक्टर के भाई शमाज सिद्दीकी का भी बयान सामने आया है। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने कही ये बात 

पत्नी आलिया सिद्दीकी के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई  शमाज से मीडिया ने बात करने की कोशिश की। इसके बाद शमाज सिद्दीकी ने रिप्लाई किया कि उन्हें इस लीगल नोटिस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, न्यूज देखकर इसके बारे में उन्हें पता चला है कि इस तरह का कोई लीगल नोटिस भेजा गया है, क्योंकि यह पूरी तरह से लीगल मैटर है इसलिए वह फिलहाल इस पर अपनी कोई भी राय नहीं रखना चाहते हैं।  

नवाजुद्दीन और आलिया की शादी को 11 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि समस्याएं कई सालों से हैं। इसके पीछे मूल कारण नवाजुद्दीन और उनके भाई हैं। अब उन्‍होंने शादी को खत्म करने का फैसला किया है और तलाक मांगा है। उनके वकील ने 7 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नवाजुद्दीन को कानूनी नोटिस भेजा था। हालांकि, नवाजुद्दीन ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना