नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का निधन हो गया है। शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में सुबह 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 26 साल की सायमा पिछले 8 साल से ब्रैस्ट कैंसर से लड़ रही थीं।
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का निधन हो गया है। शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में सुबह 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 26 साल की सायमा पिछले 8 साल से ब्रैस्ट कैंसर से लड़ रही थीं। उनके निधन की खबर से परिजनों के साथ ही पूरे कस्बे में शोक की लहर है। सायमा के निधन की जानकारी नवाजुद्दीन के छोटे भाई अयाजुद्दीन ने दी। अयाजुद्दीन के मुताबिक, नवाज अमेरिका में थे। हालांकि बहन की मौत की खबर सुनते ही वो भारत के लिए निकल चुके हैं।
बुढ़ाना में सुपुर्द-ए-ख़ाक की जाएंगी सायमा :
नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन बहन सायमा की डेड बॉडी पुणे से अपने पैतृक गांव बुढ़ाना (शामली, उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हो गए हैं। यहां उनके भाई अयाजुद्दीन, माजुद्दीन, और मिनहाजुद्दीन पहले से रहते हैं। नवाज के अलावा उनके दो भाई डायरेक्टर शम्स नवाब सिद्दीकी और एडवोकेट हाजी अलमाजुद्दीन भी शनिवार शाम तक अपने गांव पहुंच जाएंगे। रविवार सुबह सायमा को बुढ़ाना में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। फिलहाल बुढाना में नवाजुद्दीन के घर पर सांत्वना देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
18 साल की उम्र से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं सायमा :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद बताया था कि उनकी बहन 18 साल की उम्र से ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। उन्होंने बहन को मोटिवेट करने के लिए डॉ. आनंद कोप्पिकर और ललेश बुशरी का शुक्रिया भी अदा किया था।
9 भाई-बहन हैं नवाजुद्दीन :
नवाजुद्दीन के मुताबिक, हम सात भाई और दो बहनें हैं। पिता किसान थे। घर में फिल्म का नाम लेना भी अच्छा नहीं समझा जाता था। बल्कि यूं कहें कि ज़िंदगी की लड़ाई इतनी बड़ी रही कि सिनेमा के बारे में सोचने की किसी को फुरसत नहीं थी। हां, जैसी हर मां-बाप की आरज़ू होती है, पापा चाहते थे कि मैं अच्छी तरह पढ़-लिख जाऊं। वे ये तो नहीं समझते थे कि कौन-सी पढ़ाई करनी ठीक होगी, लेकिन हुनरमंद होने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते थे।
एक बेटी और बेटे के पिता हैं नवाजुद्दीन :
बता दें कि नवाजुद्दीन की शादी काफी कम उम्र में हुई थी। तब वे फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। उनकी पत्नी अंजलि सिद्दिकी उन्हीं के गांव की रहनेवाली हैं। नवाजुद्दीन एक बेटी और बेटे के पिता हैं।