नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की बढ़ी मुश्किलें, 31 लाख का पेमेंट न करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज

Published : Jul 06, 2022, 06:39 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 07:04 PM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की बढ़ी मुश्किलें, 31 लाख का पेमेंट न करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज

सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के खिलाफ उनके डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर की को - प्रोड्यूसर मंजू गढ़वाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आलिया की अपकमिंग फिल्म 'होली काउ' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आलिया पर 31 लाख का पेमेंट नहीं करने का आरोप लगा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Nawazuddin Siddiquis wife Aaliya problems increased police complaint filed : एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के लिए कानूनी मुश्किलें आ रही हैं, आलिया फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रोड्यूसर के रूप में नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आलिया के खिलाफ 31 लाख बकाया पेमेंट नहीं करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। आलिया के पहले प्रोडक्शन वेंचर 'होली काउ' की क्रिएटिव और को-प्रोड्यूसर मंजू गढ़वाल ने यह शिकायत दर्ज कराई है। गढ़वाल ने आलिया पर आरोप लगाया है कि वह उसे 31 लाख रुपये वापस नहीं कर रही है, जिसे मंजू ने फिल्म में इंवेस्ट किया था।

मंजू गढ़वाल ने आलिया सिद्दीकी के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप

20 जून को मंजू गढ़वाल ने आलिया सिद्दीकी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है, गढ़वाल ने आरोप लगाया कि वह अपने पैसे वापस मांग रही हैं। अपनी शिकायत में, मंजू ने कहा कि वह आलिया से इस बारे में बात करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह उसे कोई जवाब नहीं दे रही हैं। इस वजह से उसने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने नवाजुद्दीन की पत्नी पर उन्हें मानसिक पीड़ा और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।

आलिया और मंजू की थी गहरी दोस्ती
एक इंटरव्यू में मंजू ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, "आलिया और मैं 2005 से दोस्त हैं और वह वास्तव में लंबे समय से निर्माता बनना चाहती थी। जब चीजें आखिरकार धरती पर आने लगी तो उसने मुझे क्रिएटिव साइड की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा, इस मूवी के लिए मैंने कास्ट तय की, अभिनेताओं को लिया और प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया, लेकिन उन्हें जो पेमेंट के लिए चेक दिए गए थे, वे बाउंस होने लगे। इसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 

क्रेडिट नहीं देने का आरोप

“मेरे पिता उज्जैन में अपना घर बेच रहे थे और आलिया को इस सौदे के बारे में पता था। चूंकि उसे पैसे की जरूरत थी, तो उसने मेरे पिता को संपत्ति की बिक्री से पैसे उसे देने के लिए मना लिया, इस दौरान उसने वादा किया था कि वह ये रकम एक महीने में वापस कर देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।"  आलिया ने मंजू को 'होली काउ' के लिए क्रिएटिव और को - प्रोड्यूसर का क्रेडिट भी नहीं दिया है। 

और पढ़ें...

PS-1 के नए पोस्टर में साउथ स्टार का दिखा जबरदस्त लुक, जानें कौन सा किरदार निभा रहे फिल्म में

PS-I Teaser: चोल राजवंश की कहानी लेकर आ रहे हैं मणिरत्नम, जानिए कमबैक फिल्म में किस रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार
Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क