मंगेतर विग्नेश शिवन से जल्द शादी कर सकती हैं नयनतारा, सालभर पहले की थी गुपचुप सगाई

Published : Apr 24, 2022, 07:21 PM ISTUpdated : Apr 24, 2022, 07:27 PM IST
मंगेतर विग्नेश शिवन से जल्द शादी कर सकती हैं नयनतारा, सालभर पहले की थी गुपचुप सगाई

सार

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार नयनतारा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश शिवन फिल्म एके 62 की शूटिंग शुरू होने से पहले शादी कर सकते हैं। 

मुंबई। साउथ की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,  विग्नेश शिवन और नयनतारा अपनी फिल्म 'एके 62' की शूटिंग से पहले शादी करना चाहते हैं। फिल्म 'एके 62' की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है और फिल्म के डायरेक्टर विग्नेश शिवन हैं। ऐसे में विग्नेश चाहते हैं कि फिल्म शुरू होने से पहले ही शादी कर लें। 

मार्च, 2021 में हो चुकी सगाई : 
बता दें कि नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन ने मार्च, 2021 में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी। दरअसल, पिछले साल नयनतारा फिल्म ‘नेत्रिकन’ के प्रमोशन के लिए एक टॉक शो में आई थीं। इसी दौरान जब होस्ट ने उनके ब्वॉयफ्रेंड और इंगेजमेंट को लेकर सवाल किया तो नयनतारा ने एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनकी इंगेजमेंट रिंग ही है। बता दें कि इससे पहले मार्च, 2021 में विग्नेश शिवन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें नयनतारा अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आई थीं। 

सिंदूर लगाए दिखी थीं नयनतारा : 
कुछ दिनों पहले नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन कालीगंबल मंदिर के बाहर नजर आए थे। इस दौरान मंदिर से बाहर निकलते समय नयनतारा का सिंदूर लगाए एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद लोगों ने कहा था कि कपल ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विग्नेश शिवन की फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु कधल' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें विजय सेतुपति, सामंथा रूथ प्रभु  और नयनतारा काम कर रहे हैं। 

प्रभुदेवा के साथ रहा अफेयर : 
बता दें कि नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन 2015 में मूवी नानुम राउडीधन की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। नयनतारा मलयाली क्रिश्चियन फैमिली में पैदा हुई हैं। उनके पिता एयरफोर्स में ऑफिसर थे। बता दें कि नयनतारा का नाम डायरेक्टर और एक्टर प्रभु देवा के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

ये भी पढ़ें : 

इस शख्स से इंगेजमेंट कर चुकीं साउथ की सुपरस्टार Nayanthara, खुद रिंग दिखा एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!