
मुंबई। बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिया मिर्जा (Dia Mirza) की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला (Rahila Furniturewala) को गिरफ्तार किया है। राहिला के अलावा उनकी बहन शाइस्ता और ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एनसीबी ने इस पूरी कार्रवाई में करीब 200 किलो गांजा भी बरामद किया है।
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक NCB ने बताया है कि बांद्रा, वेस्ट में एक कूरियर में गांजा जब्त किया। आगे की कार्रवाई में खार, वेस्ट स्थित ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी के घर से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त हुआ है। सजनानी के खुलासे के बाद एजेंसी ने राहिला फर्नीचरवाला के पास से गांजा बड बरामद की। इसके साथ ही राहिला की बहन शाइस्ता के पास से भी गांजा जब्त किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधित ड्रग्स करण सजनानी द्वारा पैक कराया गया, जिसे वह मुंबई की अलग-अलग जगहों पर भेजने वाला था। करण के तार सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़े हुए हैं और वह अनुज केसवानी का सप्लायर रहा है, जिसे एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सीबीआई, ईडी और एनसीबी ने अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच शुरू की। हालांकि सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। लेकिन इस मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन रामपाल समेत कई एक्टर्स से पूछताछ हो चुकी है। अब तक ड्रग्स मामले में 30 से ज्यादा ड्रग्स पैडलर अरेस्ट हो चुके हैं।