हेरा फेरी फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी का छापा, ड्रग्स बरामद, पत्नी गिरफ्तार

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी (ncb) ने फिल्म प्रोड्यूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला के घर छापा मारा। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को हुई इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। हालांकि, इस दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद अपने ऑफिस में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया और प्रोड्यूसर को समन भेजा। एनसीबी की टीम ने रविवार को मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैरने में छापे मारे। 

मुंबई. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी (ncb) ने फिल्म प्रोड्यूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला (firoz nadiadwala) के घर छापा मारा। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को हुई इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। हालांकि, इस दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। एएनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद अपने ऑफिस में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया और प्रोड्यूसर को समन भेजा। बताया जा रहा है कि फिरोज का नाम जांच एजेंसी द्वारा हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्धों से हुई पूछताछ में सामने आया था। एएनआई के अनुसार, एनसीबी की टीम ने रविवार को मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैरने में छापे मारे। बता दें कि फिरोज नाडियावाला ने आवारा पागल दीवाना, वेलकम, आनः मेन ऐट वर्क, फुल एन फाइनल, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी जैसी कई फिल्मों को प्रड्यूस किया है।


एनसीबी ने शनिवार को मुंबई की चार अलग-अलग लोकेशंस पर छापा मारा था। छापेमारी में गांजा, चरस और एक अन्य ड्रग बरामद हुई थी। शनिवार शाम हुई छापेमारी के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे फिलहाल जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को जमानत मिलने के बाद दोबारा एनसीबी ने हिरासत में लिया है। धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्षितिज रवि प्रसाद को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। 


ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ मेंबर्स सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कुछ ड्रग्स पैडलर्स भी शामिल हैं। रिया चक्रवर्ती करीब एक महीने तक जेल में रहने के बाद पिछले महीने जमानत पर बाहर आई हैं। इसके अलावा एनडीपीएस की विशेष अदालत ने कथित ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका को भी 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Film, web series on multi-million dollar call centre scam in works |  Entertainment News,The Indian Express

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव