आलिया भट्ट संग बेटे रणबीर की शादी को लेकर आखिर नीतू कपूर ने तोड़ी चुप्पी, होनेवाली बहू को लेकर कही ये बात

Published : Apr 09, 2022, 08:37 AM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 08:38 AM IST
आलिया भट्ट संग बेटे रणबीर की शादी को लेकर आखिर नीतू कपूर ने तोड़ी चुप्पी, होनेवाली बहू को लेकर कही ये बात

सार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं। कपल की शादी आरके हाउस में होगी और इसके बाद 18 अप्रैल को रिसेप्शन होगा। बेटे की शादी को लेकर आखिरकार नीतू कपूर ने भी चुप्पी तोड़ी है। 

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों फैमिली ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कपल की शादी के फंक्शन 14 अप्रैल से शुरू होंगे और फेरों की रस्म 17 अप्रैल को होगी। वहीं 18 अप्रैल को रिसेप्शन होगा। बेटे की शादी पर आखिरकार अब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान बेटे की शादी के सवाल नीतू कपूर ने कहा- मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहूंगी और सबको बताना चाहूंगी, लेकिन आजकल के बच्चे थोड़े अलग होते हैं। मैं खुद इस बड़े दिन के बारे में नहीं जानती, क्योंकि आलिया और रणबीर दोनों ही अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं। 

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने आगे कहा- दोनों कब शादी कर लेंगे पता नहीं, लेकिन होगी जरूर और मैं भी चाहती हूं कि जल्दी हो जाए क्योंकि मैं दोनों से बहुत प्यार करती हूं। नीतू कपूर से जब आलिया भट्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- आलिया बहुत प्यारी लड़की है और मैं उसकी तारीफ करती हूं। वे दोनों एक-दूजे के लिए बने हैं और कई चीजों में दोनों एक जैसे हैं। उनके गुण भी आपस में बहुत मिलते हैं। रणबीर साफ दिल का लड़का है, वो हर चीज को पॉजिटिव नजरिए से देखता है। उसके दिल में किसी के लिए भी बुरी भावनाएं नहीं होतीं। आलिया में भी मुझे सेम क्वालिटी नजर आती है। 

सास से अच्छी रही नीतू कपूर की बॉन्डिंग : 
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के मुताबिक, आलिया के मन में किसी के लिए बैर या जलन नहीं है। दोनों ही आत्मविश्वासी हैं और जानते हैं कि हमें किसी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलना है, फिर चाहे भले ही किसी की फिल्म बेहतर कर रही हो या नहीं। बता दें कि नीतू कपूर की अपनी सास कृष्णा से क्लोज बान्डिंग थी और उम्मीद है कि अब खुद सास बनने पर वो इसी तरह की जिम्मेदारी अपनी होनेवाली बहू आलिया के लिए भी निभाएंगी। नीतू कपूर ने कहा- मेरी सास के साथ मेरे बहुत गहरे संबंध थे और मैं चाहती हूं कि मेरी बहू के साथ भी मेरे अच्छे रिश्ते रहे क्योंकि आलिया अद्भुत है। 

RK हाउस में होगी शादी : 
बता दें कि आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) 17 अप्रैल यानी रविवार को कपूर खानदान के पुश्तैनी RK हाउस में शादी करेंगे। रणबीर कपूर के पेरेंट्स नीतू और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शादी भी यहीं हुई थी। कपल की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। शादी के बाद 18 अप्रैल को दोनों अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन में शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें : 
आखिर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्या कर दिया कि किसी के मुंह से निकला आह तो कोई भर रहा आहें

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

देखें ऐश्वर्या राय से कैटरीना कैफ तक का दुल्हन वाला लुक, किसी ने लहंगा तो किसी ने साड़ी में खींचा सबका ध्यान

अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत

शादी के जोड़े में आलिया भट्ट बरपाएंगी कहर, खूबसूरती बनाए रखने के लिए रणबीर की दुल्हनिया करती हैं ये काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?