बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

इन दिनों  अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त नीतू कपूर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी बहू आलिया भट्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उनकी जमकर तारीफ़ की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मम्मी और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जमकर तारीफ़ की। उनकी मानें तो आलिया की वजह से रणबीर में काफी कुछ बदलाव आया है। दरअसल, नीतू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उनसे आलिया भट्ट को लेकर सवाल किया गया था।

क्या है नीतू कपूर का पूरा बयान?

Latest Videos

नीतू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि आलिया रणबीर की जिंदगी में ढेर सारा प्यार और गर्मजोशी लेकर आई हैं। मैं रणबीर में भी बदलाव महसूस करती हूं। वे एक-दूसरे के साथ बेहद अच्छे हैं और मुझे यह बहुत ख़ुशी देता है।" नीतू ने इस बातचीत में यह भी कहा कि आलिया को अपनी फैमिली का हिस्सा बनाकर वे खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हैं।  उन्होंने कहा, "जिंदगी वाकई बदल गई है और वास्तव में बहुत संतुष्ट हूं। आप जानते हैं कि पहले शादी को लेकर तनाव था और अब यह हो गई है। इस तरह से मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं।"

पहले भी कर चुकीं आलिया की तारीफ़

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली, जो फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। तब से नीतू कई मौकों पर आलिया की तारीफ़ कर चुकी हैं। कुछ समय पहले जब वे रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के सेट पर पहुंची थीं, तब उन्होंने घर में आलिया की मौजूदगी पर ख़ुशी जताई थी। इस दौरान जब नीतू से पूछा गया कि आलिया के आने के बाद घर में किसकी चल रही है तो उन्होंने कहा था, "खाली बहू की। मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले।"

सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर आ रहीं नीतू

नीतू कपूर राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के जरिए तकरीबन 9 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। इससे पहले उन्हें फिल्म 'बेशरम' में देखा गया था, जो 2013 रिलीज हुई और इसमें उनके पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर की भी अहम भूमिका थी। बात 'जुग जुग जियो' की करें तो 24 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

बॉलीवुड का वह बाप, जो शादी से पहले बेटी के प्रेग्नेंट होने पर भी हर कदम उसके साथ खड़ा रहा था

शैलेश लोढ़ा के Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने पर पहली बार बोले 'जेठालाल', जानिए क्या कहा?

वरुण धवन के पापा डेविड धवन को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी हालत?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन