62 साल की नीतू सिंह को करवा चौथ पर आई पति की याद, फोटो शेयर कर ऋषि कपूर के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

Published : Nov 05, 2020, 06:17 PM IST
62 साल की नीतू सिंह को करवा चौथ पर आई पति की याद, फोटो शेयर कर ऋषि कपूर के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

सार

ऋषि कपूर (rishi kapoor) का इसी साल अप्रैल में निधन हुआ लेकिन पत्नी नीतू सिंह (neetu singh) आज भी उन्हें यादकर इमोशनल हो जाती हैं। नीतू को करवा चौथ पर पति की याद आई। उन्होंने घर पर हुए करवा चौथ सेलिब्रेशन के मौके पर एक फोटो शेयर की है जिसमें पूरा कपूर खानदान साथ में नजर आ रहा है हालांकि, इस दौरान उन्हें पति ऋषि कपूर की कमी बहुत खल रही है। नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- परिवार के साथ करवाचौथ, मिस यू कपूर साहब। 

मुंबई. वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (rishi kapoor) का इसी साल अप्रैल में निधन हुआ लेकिन पत्नी नीतू सिंह (neetu singh) आज भी उन्हें यादकर इमोशनल हो जाती हैं। नीतू को करवा चौथ पर पति की याद आई। उन्होंने घर पर हुए करवा चौथ सेलिब्रेशन के मौके पर एक फोटो शेयर की है जिसमें पूरा कपूर खानदान साथ में नजर आ रहा है हालांकि, इस दौरान उन्हें पति ऋषि कपूर की कमी बहुत खल रही है। नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- परिवार के साथ करवाचौथ, मिस यू कपूर साहब। फोटो में करीना कपूर, रणधीर कपूर, रिद्धिमा, रणबीर कपूर, रीमा जैन, अरमान जैन, आदर जैन और अन्य नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है।


नीतू के साथ उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। रिद्धिमा ने लिखा- फैमिली डिनर। कुछ सदस्यों को हम सभी मिस कर रहे हैं। पिछले लंबे समय देखा जा रहा है कि कपूर खानदान त्योहारों के मौकों पर एकसाथ इकट्ठा होकर एन्जॉय करता है। क्रिसमस के बाद गणेश उत्सव में भी सभी ने साथ मिलकर गणपति की पूजा की थी। 


आपको बता दें कि नीतू ही नहीं बल्कि करीना कपूर के पापा और ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर भी उन्हें बहुत मिस करते हैं। रणधीर कई मौके पर भाई ऋषि को खोने का दर्द बयां कर चुके हैं। हाल ही में ई-टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह और ऋषि एक-दूसरे के काफी करीब थे। दोनों एक-दूसरे की कंपनी को बहुत पसंद करते थे। उन्होंने कहा था- यह मेरे लिए एक भावात्मक क्षति है। हम दोनों में पसंद और नापसंद की कई चीजें एक जैसी थी। हम दोनों फूड और बूज के शौकीन थे। हम अक्सर साथ में पार्टी किया करते थे। हम एक-दूसरे को कॉल करते और कहते थे- क्या कर रहा है अगर तुम नहीं आते हो तो चलो मैं आ जाता हूं।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में दिखीं ये 7 खूबसूरत हीरोइन, हीरो-विलेन के बीच इनपर नहीं गया किसी का ध्यान
इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका