
एंटरटेनमेंट डेस्क, International Yoga Day : आज यानि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है । सोशल मीडिया पर योग और फिटनेस के बारे में इंस्पायर करने वाले ट्वीट और पोस्ट की भरमार है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए कई सेलेब्स ने अपने योग प्रेक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अनुष्का शर्मा ने भी योग करते हुए थ्रो बैक के साथ करंट की पिक्स शेयर की हैं।
वहीं नेहा धूपिया ने भी इंस्टाग्राम पर इस अवसर पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा कि कैसे उन्हें अपने पिता से योग की उपयोगिता के बारे में जानने समझने का मौका मिला। नेहा ने योग करते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं अपने पिता के फिटनेस के प्रति डेडीकेशन के बारे में नेहा धूपिया के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पोस्ट ने कैटरीना कैफ को हैरत में डाल दिया है ।
नेहा धूपिया ने पिता के साथ किया शीर्षासन
दरअसल नेहा धूपिया ने अपने पिता की शीर्षासन करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इसके बाद एक और तस्वीर उन्होंने शेयर की है, जिसमें नेहा को वही आसन करते हुए देखा गया है। नेहा ने इस समय काले रंग की एथलीजर में पहना था। कैप्शन में नेहा ने लिखा, "मुझे यह मेरे पिता से मिलता है... उनका दैनिक अभ्यास और मैं हर रोज अभ्यास करता हूं... #शीर्षासन... #internationalyogaday"।
कटरीना कैफ ने किया जोरदार कॉमेन्ट
इस पिक्स को लेकर सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है। पिता-बेटी की जोड़ी के योग के प्रति इस डेडीकेशन को देखकर उनकी सराहना की है। कैटरीना कैफ नेहा और उनके पिता के योग के प्रति इस स्नेह से चकित थीं और उन्होंने कॉमेन्ट किया “Wow”। ताहिरा कश्यप और सबा अली खान ने भी इसी तरह का कॉमेन्ट किया है। वहीं गुल पनाग ने कहा, “That’s amazing”।बता दें कि योग दिवस के मौके पर ज्यदातर सेलेब्रिटी ने योग करते हुए पिक्स शेयर की हैं।
और पढ़ें...
कोई 100 करोड़ तो कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस
World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर
किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।