
मुंबई। नेहा धूपिया (Neha Dhupia) दूसरी बार मां बन गई हैं। 3 अक्टूबर को नेहा धूपिया ने बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी खुद नेहा के पति अंगद बेदी (Angad Bedi) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को उनके घर नन्हा मेहमान आया है। अंगद ने पत्नी नेहा धूपिया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- भगवान ने आज हमें एक बेटा दिया है। नेहा और बच्चा दोनों ठीक है। मेहर अपने 'बेबी' टाइटल को अब नए मेहमान को देने के लिए रेडी है। बेदी बॉय आ गया है। वाहेगुरु मेहर करें।
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही नेहा धूपिया ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। दोनों ने फैमिली फोटो शेयर करते हुए कहा था कि जल्द ही वो 3 से 4 होने वाले हैं। बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी पहले से ही एक बेटी मेहर के पेरेंट्स हैं। मेहर का जन्म 2018 में हुआ था। कहा जाता है कि नेहा धूपिया अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
सितंबर में नेहा धूपिया की फैमिली ने उनके लिए बेबी शॉवर रखा था। नेहा की गोद भराई में उनकी दोस्त सोहा अली खान भी पहुंची थीं। इस मौके पर नेहा ने पति के साथ केक भी काटा था। नेहा ने अपने पेरेंट्स के साथ वाली एक इमोशनल फोटो शेयर करते हुए लिखा था- सबसे प्यारा सरप्राइज.. सबसे शानदार पल, मैं इस बात को कबूल करती हूं इससे बड़ा सरप्राइज मुझे कभी नहीं मिला।
इससे पहले एक इंटरव्यू में अंगद बेदी ने बताया था कि उनकी इच्छा है कि उनके पिता और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी उनके दूसरे बच्चे का नाम रखें। अंगद ने कहा था कि हमने अभी तक बच्चे के नाम पर कोई फैसला नहीं किया है। मुझे अच्छा लगेगा अगर मेरे पापा मेरे बच्चे को नाम देंगे। नेहा धूपिया का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली। अब वे फिल्मों में कम ही नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर
ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।