Neha Dupia ने फैमिली के साथ की पूल में मस्ती, बेटे का नाम जान फैंस ने लुटाया खूब प्यार

Published : Jan 08, 2022, 04:00 PM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 04:12 PM IST
Neha Dupia ने फैमिली के साथ की पूल में मस्ती, बेटे का नाम जान फैंस ने  लुटाया खूब प्यार

सार

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। उन्होंने पति बेटे और बेटी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने पहली बार न्यू बॉर्न बेबी के नाम का खुलासा किया।

मुंबई. नेहा धूपिया (Neha Dupia) अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। हाल ही में अदाकारा दूसरी बार मां बनी। उन्होंने अभी तक अपने नन्हे फरिश्ते का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। नेहा और अंगद बेदी (Angad bedi) के फैंस बेटे का चेहरा और नाम जानने के लिए बेचैन हैं। कपल ने फैंस की एक बेचैनी को दूर कर दिया है। उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया। नेहा धूपिया ने फैमिली के साथ पूल में मस्ती करती हुई तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने अपने नन्हे मुन्ने के नाम को दुनिया के सामने पहली बार लाया। 

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। उन्होंने पति बेटे और बेटी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने पहली बार न्यू बॉर्न बेबी के नाम का खुलासा किया। अदाकारा ने ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, हमारा बेबी बॉय गुरिक। जी हां, नेहा के बेटे का नाम गुरिक हैं। नाम सुनकर फैंस उसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

गुरिक पर फैंस खूब लुटा रहे प्यार

नेहा धूपिया ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह पूरे परिवार के साथ स्विमिंग पूल में एंजॉय करते दिख रही है। जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने बेटे को गोद में उठा रखा है।  दोनों में से किसी भी तस्वीर में बेटे गुरिक का चेहरा नहीं दिखाया गया है। गुरिक का मतलब 'ईश्वर के साथ एक' होता है।  भगवान से एक और दुनिया के तारणहार। अदाकारा ने एक इंटरव्यू में खुद इस नाम का मतलब बताया।  फैंस बच्चे पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। लव यू गुरिक, हलो गुरिक, हाय गुरिक, क्यूट गुरिक, नाइस नेम जैसे कमेंट फैंस कर रहे हैं। हार्ट की इमोजी भी फैंस लगातार इस पोस्ट पर डाल रहे हैं। 

साल 2018 में अंगद और नेहा ने की थी शादी

बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने साल 2018 में शादी की थी। इसी साल 18 नवंबर को नेहा धूपिया ने अपनी पहली बेटी मेहर को जन्म दिया था।  अक्टूबर 2021 को नेहा और अंगद के घर एक बार फिर के किलकारी गूंजी और वो किलकारी गुरिक की थी। 

और पढ़ें:

Urfi javed ने दुपट्टा बांध दिखाया हुस्न का जलवा, फैंस बोले-जानें किसके घर से पर्दा चुरा कर पहन लिया

Kangana ranaut ने रेस्त्रां में की 'गंदी' हरकत, Video हुआ वायरल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Priyadarshan Health Update: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हैं भर्ती, जानें कैसी है हालत

PREV

Recommended Stories

आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल
रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया