Swara Bhasker को कोरोना होने के बाद कइयों ने की उनकी मौत की दुआ, आगबबूला हुई एक्ट्रेस ने यूं फटकारा

Published : Jan 08, 2022, 12:49 PM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 01:08 PM IST
Swara Bhasker को कोरोना होने के बाद कइयों ने की उनकी मौत की दुआ, आगबबूला हुई एक्ट्रेस ने यूं फटकारा

सार

स्वरा भास्कर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने अपने कोविड 19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। जहां फैन्स और फ्रेंड्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बात पर खुशी जताते हुए उनकी मौत की कामना करने लगे।

मुंबई. कोरोना वायरस (Corona virus) मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है। देशभर में कोरोना के केस रोजाना 1 लाख तक पहुंच गए हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सब इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने अपने कोविड 19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वरा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके साथ उनके घरवाले भी वायरस का शिकार हो गए हैं। इसके बाद जहां फैन्स और फ्रेंड्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बात पर खुशी जताते हुए स्वरा की मौत की कामना करने लगे। ये देख वे बहुत ज्यादा आगबबूला हो गई और उन्होंने ऐसा करने वालों को जमकर फटकार लगाई। 


यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
स्वरा भास्कर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर एक यूजर ने लिखा- सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है। एक अन्य  ने लिखा- एडवांस में रेस्ट इन पीस। इन पर स्वरा ने नाराजगी जाहिर की है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा- तो मेरे मौत की कामना करना वाले सभी नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स...दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो...मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी... घर कैसे चलेगा?


स्वरा भास्कर ने दी थी जानकारी
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मेरे अंदर 5 जनवरी से कोरोना वायरस के लक्षण थे, जिसके बाद मैंने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया, जो कि पॉजिटिव निकला। मैं और मेरी फैमिली 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं और जरूरी प्रिकॉशन ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें। डबल मास्क पहनें और खुद को सुरक्षित रखें। स्वरा भास्कर का ट्वीट देख फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कोई गेट वेल सून तो कोई ईश्वर से इस कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना कर रहा है। 


हाल ही में इन सेलेब्स को हुआ कोरोना 
इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह और वरुण सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें
Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

Nusrat Jahan Birthday: प्यार, शादी और फिर धोखा, कुछ ऐसे विवादों से भरी पड़ी है एक्ट्रेस की लाइफ

Yash Birthday: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ सुपरस्टार लेकिन इस कारण पापा आज भी हैं बस ड्राइवर

Sagarika Ghatge Birthday: नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर सागरिका कैसे बनी क्रिकेटर जहीर की हमसफर, जानें लव स्टोरी

Irrfan Khan Birthday: मौत से पहले पत्नी बच्चों के लिए इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए इरफान, 1 फिल्म के लेते थे इतने Cr

दुधमुंही बेटी से Corona के चलते 36 घंटे से दूर है Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस, ब्रेस्टफीड कराने में आ रही दिक्कत

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar: कौन था रहमान डकैत, 'धुरंधर' में जिसका रोल कर छा गए अक्षय खन्ना
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को है इस शख्स को खोने का दर्द, सालों बाद किया खुलासा