नील नितिन मुकेश ने की बॉलीवुड की खिंचाई, मेकर्स से पूछा- 'कब तक रीमेक बनाकर सेफ खेलते रहेंगे?'

अपने जमाने के मशहूर सिंगर रहे मुकेश (Mukesh) के बेटे नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बॉलीवुड की खिंचाई की। उन्होंने यह भी कहा कि यहां एक एक्टर की वैल्यू उसकी फाइनेंशियल सक्सेस को देखकर की जाती है...

Akash Khare | Published : Jul 4, 2022 8:25 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर नील नितिन मुकेश आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'बायपास रोड़' में नजर आए थे। 3 साल से बड़े परदे से गायब नील ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के राइटर्स और डायरेक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अगर बनाना चाहे तो उसके पास फिल्म बनाने के लिए कई जोनर हैं पर इंडस्ट्री में मेकर्स का फोकर्स सिर्फ रीमेक बनाने पर है। नील ने कहा, 'हमारे राइटर्स और डायरेक्टर्स ओरिजिनल आइडिया और कंटेंट तैयार करने के बजाय फिल्मों के रीमेक तैयार कर रहे हैं।'

'यहां कोई रिस्क लेना ही नहीं चाहता'
नितिन ने आगे कहा, 'हम कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक और थ्रिलर समेत कई तरह के जोनर में नई कहानियां लिख सकते हैं। थ्रिलर जोनर में भी कई तरह के सब-जोनर होते हैं जैसे कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर, पॉलिटकिल थ्रिलर और हॉरर थ्रिलर वगैराह वगैराह। पर हम पता नहीं क्यों इन सभी जोनर तक जा ही नहीं रहे। हम नए कंटेंट पर काम करने के बजाय सिर्फ रीमेक ही रीमेक बनाए जा रहे हैं। हमारे पास आइडिया की कोई कमी नहीं है बस हम सेफ खेलना चाहते हैं। कोई रिस्क लेना ही नहीं चाहता।'

Latest Videos

यहां वैराइटी फिल्म्स करने का रिस्क लेने से डरते हैं एक्टर्स
इस इंटरव्यू में नील ने एक और मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, 'चाहे इंडस्ट्री हो चाहे पब्लिक हो, सभी एक एक्टर की वैल्यू उसकी फाइनेंशियल सक्सेस देखकर करते हैं। यह भी एक वजह है कि आज कई एक्टर वैराइटी फिल्म्स करने का रिस्क लेने से डरते हैं।'

20 साल के करियर में खुद के दम पर नहीं मिली कोई हिट
बात करें नील के करियर की तो उन्होंने 2002 में फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2007 में उन्होंने 'जॉनी गद्दार' से बतौर एक्टर डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट थी। 12 साल के करियर में नील ने 'न्यूयॉर्क', 'जेल', 'प्लेयर्स', 'प्रेम रत्न धन पायो' और 'साहो' जैसी फिल्मों में काम किया। साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और वहां उन्हें काफी पसंद भी किया गया।

और पढ़ें...

3 महीने की बेटी लियाना के अकाउंट से ही गुरमीत-देबिना ने शेयर की उसकी पहली तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

चचेरे भाई को हटाकर 'भोला' का निर्देशन खुद करेंगे अजय, जानिए साउथ की किस फिल्म की रीमेक है यह फिल्म

PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता