लूटपाट: शूटिंग करने दिल्ली गई एक्ट्रेस के साथ हुई लूटपाट, बंदूक दिखाकर लूटे इतने लाख, ऐसे बचाई जान

Published : Sep 15, 2021, 08:09 AM ISTUpdated : Sep 15, 2021, 08:15 AM IST
लूटपाट: शूटिंग करने दिल्ली गई एक्ट्रेस के साथ हुई लूटपाट, बंदूक दिखाकर लूटे इतने लाख, ऐसे बचाई जान

सार

31 साल की एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ कुछ बंदूकधारियों ने लूटपाट की। निकिता से बंदूक की नोंक पर करीब 7 लाख रुपए लूटे गए। बता दें कि वे दिल्ली शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थी। यहां वे शास्त्री नगर में अपनी मौसी के घर रह रही थी, जहां उनके साथ ये हादसा हुआ।

मुंबई. 31 साल की एक्ट्रेस निकिता रावल (Nikita Rawal) के साथ कुछ बंदूकधारियों ने लूटपाट की। निकिता से बंदूक की नोंक पर करीब 7 लाख रुपए लूटे गए। लुटेरों ने काम को अंजाम देते वक्त चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और इसी वजह से वे उनका चेहरा नहीं देख सकी। बता दें कि वे दिल्ली शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थी। यहां वे शास्त्री नगर में अपनी मौसी के घर रह रही थी, जहां उनके साथ ये हादसा हुआ। वारदात के समय वे घर पर अकेली थी। घटना के बाद से वे काफी डरी हुई है। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने उनसे अंगूठी, ईयरिंग्स, डायमंड पेंडेंट और कैश सहित करीब 7 लाख की लूट की है।


अलमारी में छुपकर बचाई अपनी जान
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने लुटेरों से खुद को बचाने के लिए वे अलमारी में छुप गई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इस हादसे के बाद से सदमे में हैं। उनकी जिंदगी की ये सबसे खौफनाक घटना है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे जिंदा है। उन्होंने बताया कि वे इतनी ज्यादा डर गई थी कि उन्होंने तुरंत मुंबई की फ्लाइट पकड़ ली। इस मामले में उन्होंने अपने वकील से बात की लेकिन पुलिस का कहना है कि एफआईआर उन्हें खुद ही दर्ज कराना होगी।


कौन है निकिता रावल
निकिता मिस्टर हॉट मिस्टर कूल और  द हीरो-अभिमन्यु जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। वे अरशद वारसी के साथ अपकमिंग फिल्म रोटी कपड़ा और रोमांस में भी नजर आएंगी। वे एक अच्छी डांसर भी हैं। वे आस्था फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार